बेस्ट ब्लॉग का अवार्ड चाहिए क्या? लेकिन पहले Vote for me - हिन्दी ब्लॉग टिप्स

Breaking

Monday, October 6

बेस्ट ब्लॉग का अवार्ड चाहिए क्या? लेकिन पहले Vote for me


चुनाव का समय है। ऐसे में दुनिया भर के ब्लॉग भी चुनाव से कैसे बच सकते हैं। जी नहीं, मैं किसी राजनीति में नहीं पड़ रहा हूं। मैं तो चर्चा कर रहा हूं ब्लॉगर्स च्वॉइस अवार्ड की। अगर आप सोचते हैं कि आपका ब्लॉग दुनिया में सर्वश्रेष्ठ (या सर्वनिकृष्ट) है तो आप भी कूद पड़िए मैदान में। ब्लॉगर्स च्वॉइस अवार्ड साइट पर ढेर सारे अवार्ड दिए जाने की घोषणा हो चुकी है। यह बात और है कि यहां तीन दर्जन श्रेणियों में से हिन्दी ब्लॉगर साथियों के लिए केवल एक ही कैटेगरी लागू है और वह है- Best Foreign Language Blog.

तो भई, मैंने भी आप सब ब्लॉगर साथियों का सहयोग मानते हुए पर्चा भर दिया है और आपसे अनुरोध कर रहा हूं कि हिन्दी ब्लॉग टिप्स के लिए वोट कीजिए। तरीका बिल्कुल आसान है।

ऊपर दिए गए आइकन पर क्लिक कीजिए। इसके बाद vote पर क्लिक कीजिए। रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर लॉग-इन कीजिए और वोट कर दीजिए। आप अपने ब्लॉग (या अन्य दूसरे अच्छे ब्लॉग्स) का यहां नामांकन भी कर सकते हैं। वैश्विक ब्लॉग जगत में अगर हिन्दी को सम्मान दिलाना है, तो आइए हम प्रण करते हैं कि इस कैटेगरी का विजेता कोई हिन्दी ब्लॉग ही होगा। आप अगर अपने या किसी दूसरे ब्लॉग को इस श्रेणी के लिए नामांकित कर रहे हैं तो उसकी सूचना टिप्पणी में दे दीजिए। मैं और यह पोस्ट पढ़ने वाले दूसरे पाठक जरूर उसके लिए भी वोट करेंगे। जय हिन्दी..

13 comments:

  1. लगता है प्रशंसकों की पंक्ति
    में खड़ा रहने की ही शक्ति
    हमें पहचनवायेगी।

    पर कई बार की है कोशिश
    लाईन में लगने की
    सफल नहीं हो रहे हैं हम।

    ReplyDelete
  2. बहुत बढ़िया जानकारी दी आपने बधाई । चलिये फिर देर किस बात की इनाम ले आते हैं।

    ReplyDelete
  3. अच्छी जानकारी दी है . शक्रिया . जरूर किसी हिन्दी ब्लॉग को यह अवार्ड मिले हमारी ताओ यही कामना है .

    ReplyDelete
  4. अच्छी जानकारी दी है . शक्रिया . जरूर किसी हिन्दी ब्लॉग को यह अवार्ड मिले हमारी ताओ यही कामना है .

    ReplyDelete
  5. i have voted 4 u .
    and nominated my self

    प्राइमरी का मास्टर

    ReplyDelete
  6. अच्छी जानकारी दी है,बधाई !

    ReplyDelete
  7. अविनाश वाचस्पति जी,
    आप किसी पहचान के मोहताज नहीं है, आप तो हमारे दिल में बसते हैं। समस्या कहां है, जरा आप खुलकर बताइए।

    ReplyDelete
  8. धन्यवाद प्रवीणजी, आपके ब्लॉग के लिए मैंने वोट कर दिया है। आपका ब्लॉग वाकई इस अवार्ड का हकदार है।

    ReplyDelete
  9. प्रवीण जी, दे दिया वोट हिंदी ब्लॉग टिप्स को. और है मैंने भी अपना ब्लॉग "खबरनामा" को नोमिनेट कर दिया है. एक दो वोट दिलवा दीजयेगा.

    http://journalistsumit.blogspot.com

    ReplyDelete
  10. जाते हैं भाई जी आपको वोट करने..आप डिजर्व करते हैं.

    ReplyDelete
  11. बहुत सुन्‍दर।
    हम भी कोशिश करते हैं कि आपको वोटिया दिया जाए।

    ReplyDelete
  12. बहुत बढीया जानकारी दीये हैं।

    साईन अप तो कर लीया पर अब आपको कैसे वोट करूं?

    ReplyDelete
  13. कुन्नू भाई, धन्यवाद.. लॉग-इन करने के बाद फिर से पोस्ट में वोटिंग के लिए दिए गए बटन पर क्लिक करिए। सीधे पॉलिंग बूथ पर पहुंच जाएंगे.. हा हा हा

    ReplyDelete