तस्वीरों का ताला (No right click) - हिन्दी ब्लॉग टिप्स

Breaking

Tuesday, October 14

तस्वीरों का ताला (No right click)


हिन्दी ब्लॉग टिप्स पर टैक्स्ट चोरी रोकने वाले ताले को पाठकों ने खूब पसंद किया है। कुछ ब्लॉगर साथी अपने ब्लॉग पर एक्सक्लूसिव तस्वीरें लगाते हैं और चाहते हैं कि कोई उनकी तस्वीरों को कॉपी कर सेव नहीं कर पाएं। हाल ही मनुज जी ने भी पूछा था कि क्या कोई ताला इमेज चोरी को भी रोक सकता है? इसी कड़ी में हिन्दी ब्लॉग टिप्स ने एक ताला तैयार किया है, जिसे चुटकियों में लगाकर आप अपने ब्लॉग की तस्वीरों को चोरी से बचा सकते हैं। दरअसल यह ताला राइट क्लिक को रोक देता है, जिससे तस्वीरों को दूसरी जगह सेव नहीं किया जा सकता। इसका उदाहरण आप ऊपर दी गई तस्वीर पर राइट क्लिक कर देख सकते हैं।

इस ताले को अपने ब्लॉग पर लगाने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए। खुलने वाली विंडो में ब्लॉगर अकाउंट में लॉग-इन कीजिए और निर्देशों का पालन कीजिए। यह खुद-ब-खुद आपके ब्लॉग की साइडबार तक पहुंच जाएगा।


नोट- ब्लॉगर की डिफॉल्ट सैटिंग में आपकी तस्वीरें क्लिक होते ही नई विंडो में खुलती हैं। इसलिए काफी आसान है कि कोई भी इन्हें क्लिक कर नई विंडो में खोलकर कॉपी करें। इसके लिए आपको अपनी पोस्ट में से तस्वीर का हायपरलिंक हटाना होगा। इसकी तकनीक कुछ इस तरह है-

एडिट पोस्ट में जाइए और तस्वीर के कोड तक पहुंचिए। ये कुछ ऐसा दिखता है-



अब ध्यान से सलेक्ट किए गए हिस्से को डिलीट कर दीजिए। परिवर्तन को सेव करते ही आपकी तस्वीर नई विंडो में नहीं खुलेगी।

साथ ही यह भी स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि यह ताला इस बात की गारंटी नहीं है कि आपकी तस्वीर को कोई नहीं चुरा सकता। इसके भी तरीकें हैं लेकिन इतना जरूर है कि यह काम आसानी से नहीं होगा।

हिन्दी ब्लॉग टिप्स की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त मंगाइए!!!!!!!!!!

24 comments:

  1. अच्छा जुगाड़ है पर आपने अपने पेज पर इसकी काट का लिंक भी दे रखा है। यानि आपके पेज पर ही एक लिंक पर क्लिक कर आसानी से फोटो को डाउनलोड किया जा सकता है।
    जरा इस लिंक पर क्लिक कर कॊशिश कीजिये फोटो डाउनलोड होता है कि नहीं।
    यानि अभी इस ताले को और भी बेहतर बनाने की गुंजाईश बाकी है।
    :)

    ReplyDelete
  2. अच्छी जानकारी

    इतना और बता दीजिये की राइट प्रोटेक्टेड इमेज को कॉपी कैसे किया जा सकता है? खासकर जब लिंक और राइट क्लिक हटा दिया गया हो.

    ReplyDelete
  3. dhanyawaad, mane yeh taala laga diya hai, aapke efforts ke liye tahe dil se shukriya.

    ReplyDelete
  4. क्या इस तरह की इमेज को प्रिंट स्क्रीन का उपयोग करके भी कॉपी नहीं किया जा सकता?

    ReplyDelete
  5. सागर जी, जानकारी के लिए शुक्रिया, हिन्दी ब्लॉग टिप्स ने पाठकों के हितों को देखते हुए यह ताला संपूर्ण ब्लॉग पर नहीं लगाया है। इसीलिए इस पेज के अलावा अन्य सभी पेज से तस्वीरें आसानी से कॉपी की जा सकती है। जिस ब्लॉग की साइडबार में यह लगेगा, वह ब्लॉग (हर पेज) पूरी तरह से राइट क्लिक प्रोटेक्टेड हो जाएगा :)

    ReplyDelete
  6. जाकिर जी, आप बिल्कुल सही कह रहे हैं। प्रिंट स्क्रीन कर हर चीज़ कॉपी हो सकती है। तस्वीरें भी।

    ReplyDelete
  7. बहुत अच्छे आशीष.....बहुत बढ़िया !

    ReplyDelete
  8. आशीष सर, मैं dropdown मेनू अपने ब्लॉग पर लगाने में सफल रहा. ...और अब लिंक भी खुल रहा है. आपकी जितनी भी तारीफ़ करूँ कम ही होगी. गागर में सागर के रूप में बस इतना ही कि---
    "आप बेमिसाल हैं."---आपका दीपक
    deepakkazh@gmail.com

    ReplyDelete
  9. दीपावली की हार्दिक शुभ कामनाएं /दीवाली आपको मंगलमय हो /सुख समृद्धि की बृद्धि हो /आपके साहित्य सृजन को देश -विदेश के साहित्यकारों द्वारा सराहा जावे /आप साहित्य सृजन की तपश्चर्या कर सरस्वत्याराधन करते रहें /आपकी रचनाएं जन मानस के अन्तकरण को झंकृत करती रहे और उनके अंतर्मन में स्थान बनाती रहें /आपकी काव्य संरचना बहुजन हिताय ,बहुजन सुखाय हो ,लोक कल्याण व राष्ट्रहित में हो यही प्रार्थना में ईश्वर से करता हूँ ""पढने लायक कुछ लिख जाओ या लिखने लायक कुछ कर जाओ ""

    ReplyDelete
  10. bahut badhiya bhai aise hi madad karte rahien
    abhaar

    ReplyDelete
  11. orkut aur ibibo me bhi right click lock hai par pic download hoti hai

    ReplyDelete
  12. अच्छा है
    आप जैसे नवाचारी लोगों से ही आगे का सफ़र आसान होता जा रहा है.
    स्वागत है..www.megapixelmenia.blogspot.com

    राजेंद्र मालवीय अब भोपाल से.....

    ReplyDelete
  13. Ramgopal Vishwakarma6:42 PM GMT+5:30

    तस्वीरो पर टला तो लग जाता हैं लेकिन उसके ऊपर तीन आप्शन save , print , e-mail kare , my picture आते हैं जिन पर कोई भी क्लिक कर तस्वीरो को आशानी से सेव कर सकता हैं .
    रामगोपाल विश्वकर्मा .............

    ReplyDelete
  14. Ramgopal Vishwakarma6:44 PM GMT+5:30

    तस्वीरो पर टला तो लग जाता हैं लेकिन उसके ऊपर तीन आप्शन save , print , e-mail kare , my picture आते हैं जिन पर कोई भी क्लिक कर तस्वीरो को आशानी से सेव कर सकता हैं . रामगोपाल विश्वकर्मा

    ReplyDelete
  15. आशीष जी नमस्ते ! मैंने आपके ब्लॉग की कई चीजो को इस्तेमाल किया सचमुच बहुत ही उपयोगी हैं मैंने आपका तस्वीरो पर ताला लगाये इस विजेट का प्रयोग किया और फोटो के पीछे का हिपेर्लिंक भी हटा दिया लेकिन फोटों के ऊपर चार आप्शन जैसे :- save this image , print this image ,send this image in e-mail , open my image folder आते हैं कृपया इनको हटाने का उपाय बताये .........

    रामगोपाल विश्वकर्मा भोपाल

    ReplyDelete
  16. वाकई मैं ये एक अच्छी जानकारी है

    मैं काफी उत्साहित हूँ इससे .............

    ReplyDelete
  17. मैं आप सभी यूजर्स से ये जानना चाहूँगा की मैं अपने पेज को और अधिक बड़ा केसे कर सकता हू

    क्यों की जब कोई मेरे ब्लॉग को पड़ता है तो वो छोटा सा दिखाई देता है


    आपके सुझावों कीई प्रतीक्षा करूँगा


    धन्यवाद
    ..............

    ReplyDelete
  18. आपके फोटो पर क्लिक करने पर वह एक अलग पेज पर खुलती है और वहाँ पर राइट क्लिक बड़ी ही आसानी से हो जाता है....वैसे ताले का विचार बहुत बढ़िया है लेकिन यह आपके फोटो को हर प्रकार से सुरक्षित नहीं बना पा रहा...

    ReplyDelete
  19. Madan Mohan Bisht12:25 PM GMT+5:30

    Pathak G स्क्रीन पर फोन्ट साइज़ बड़ा करने के लिए आप "ctrl एवं +" साथ दबाईए जितना बड़ा करना है उतनी बार दबाना होगा, फोन्ट साइज़ छोटा करने के लिए आपको "ctrl एवं -" दबाना होगा

    ReplyDelete
  20. सीधी बात कहूँ तो कोई भी तस्वीर सुरक्षित नहीं है बस अपनी तस्वीरों का कॉपीराईट ले लो और जरुरत पड़े तो कानूनी करवाई करो ये ही बचाव है अगर किसी को लगता है की उसकी तस्वीरे सुरिक्षत है वो वो मुझे दिखाए मै उनको उनकी तस्वीर सेव कर के भेजुगा.
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  21. मैं आप सभी यूजर्स से ये जानना चाहूँगा की मैं अपने पेज को और अधिक बड़ा केसे कर सकता हू

    क्यों की जब कोई मेरे ब्लॉग को पड़ता है तो वो छोटा सा दिखाई देता है


    आपके सुझावों कीई प्रतीक्षा करूँगा

    ReplyDelete