आज सुबह जब रवि रतलामी जी की पोस्ट अंतत: अमिताभ बच्चन ने हिन्दी में ब्लॉग लिखा! पढ़ी तो मुंह से एक ही शब्द निकला- क्या हुआ तेरा वादा...। दरअसल रवि जी ने अमिताभ की जिस पोस्ट का जिक्र किया है, वैसी ही एक पोस्ट अमिताभ बच्चन ने इस साल 3 जुलाई को थी। इस पोस्ट को पढ़कर बिग बी के हिन्दी प्रेम पर मुझे काफी खुशी हुई थी और इसे मैंने अपने ब्लॉग नेटशाला पर कुछ इस तरह पेश किया था।
खैर, जो भी हो, खुशी इस बात की है कि अमिताभ बच्चन ने अपना वादा पूरा भले ही न किया हो, दोहराया जरूर है। इसका मतलब वे अपना वादा नहीं भूलते। काश अमिताभ मेरी यह पोस्ट पढ़ लें और तुरंत हिन्दी में लिखने लगें।
अपडेट- अरे वाह! अपने अमिताभ बच्चन जी भी अब हिन्दी ब्लॉगर बन गए हैं। यकीन नहीं होता- देखिए (धन्यवाद रवि रतलामी जी)
nice.......
ReplyDeleteOne more in Hindi
वाह यह आयडिया बढ़िया दिया आशीष तुमने ..पढिये लिखिए हिन्दी में अभिताभ जी :)
ReplyDeleteThis comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDeleteजानकारी के लिए आभार. टंकण के हिसाब से पहली भी मान लें तो चलेगा क्यूँकि पूर्व वाली को ईंक ब्लॉगिंग मान सकते हैं. :)
ReplyDeleteआप भी सही, रवि भाई भी सही और अमिताभ जी तो खैर सही हैं ही.
आभार पुनः.
जानकारी के लिए धन्यवाद ।
ReplyDelete