ई-मेल से करें ब्लॉग अपडेट - हिन्दी ब्लॉग टिप्स

Breaking

Wednesday, July 23

ई-मेल से करें ब्लॉग अपडेट

सवाल- क्या ऐसा हो सकता है कि एक बार ब्लॉग बना लिया जाए और उसके बाद उसे लॉग-इन किए बगैर अपडेट किया जा सके (क्योंकि मैं अपने कार्यालय में ब्लॉग को अपडेट करने के लिए ब्लॉगर वेबसाइट पर नहीं जाना चाहता)।

जवाब- जी हां, ऐसा बिल्कुल संभव है। साधारण सी ई-मेल आपकी पोस्ट को मनचाहे तरीके से पब्लिश कर सकती है। इसके लिए आपको अपने ई-मेल आई-डी से अपने ब्लॉग को जोड़ना होगा। आइए, सीखते हैं यह आसान सी तकनीक-

1. ब्लॉग की सैटिंग्स में जाएं।

2. उसके बाद ई-मेल टैब पर क्लिक करें।



3.यहां आपको विकल्प मिलेगा- Mail-to-Blogger Address

4. इस विकल्प के बॉक्स में आप मनचाहा शब्द भर लें। इससे आपका पोस्ट पब्लिशिंग आईडी कुछ इस तरह होगा-
आपके ब्लॉग का आईडी डॉट आपका मनचाहा शब्द @ ब्लॉगर डॉट कॉम



5. अगर आप इस आईडी पर भेजी गई मेल को सीधे ही पब्लिश करना चाहते हैं तो इस विकल्प को चुनें- Publish emails immediately




6. अगर आप इस आईडी पर भेजी गई मेल को ड्राफ्ट के रूप में सेव करना चाहते हैं तो यह विकल्प चुनें- Save emails as draft posts



7. सेव सैटिंग्स पर क्लिक करें।



अब आप जैसे ही ऊपर बनाए गए आईडी पर ई-मेल भेजेंगे तो वह पोस्ट सीधे आपके ब्लॉग पर प्रकाशित हो जाएगी। सब्जेक्ट लाइन में लिखे गए शब्द शीर्षक बनेंगे, और मेल की बॉडी आपकी पोस्ट की बॉडी में तब्दील हो जाएगी। सबसे अच्छी बात यह है कि आप 10 MB तक तस्वीरें भी इसी तरह मेल के जरिए ब्लॉग पर प्रकाशित कर सकते हैं।

6 comments:

  1. अच्छी जानकारी दी है।आभार।

    ReplyDelete
  2. लेकिन क्या इसमें पेजब्रेक हो पाएगा, यदि हां तो कैसे

    ReplyDelete
  3. thankus ashish bhi usefull pos h...........

    ReplyDelete