आइए, ब्लॉगिंग शॉर्टकट सीखें - हिन्दी ब्लॉग टिप्स

Breaking

Wednesday, July 23

आइए, ब्लॉगिंग शॉर्टकट सीखें

की-बोर्ड पर काम करते समय शॉर्टकट कमांड्स का इस्तेमाल सभी को पसंद आता है। ब्लॉग पर पोस्ट लिखते समय भी कई शॉर्टकट कमांड्स इस्तेमाल किए जा सकते हैं, लेकिन ज्यादातर साथियों को इनकी जानकारी नहीं है। जानते हैं ऐसे ही कुछ कमांड्स के बारे में, जो आपके पोस्ट एडिटर पर काम करते वक्त इस्तेमाल किए जा सकते हैं।

  • control + b = बोल्ड

  • control + i = इटेलिक

  • control + l = ब्लॉककोट या उद्धरण चिन्ह (केवल तभी, जब आपका एडिटर एचटीएमएल मोड में हो)

  • control + z = अनडू

  • control + y = रीडू

  • control + shift + a = लिंक

  • control + shift + p = प्रिव्यू

  • control + d = ड्राफ्ट के रूप में सेव

  • control + p = पोस्ट प्रकाशन

  • control + s = आटोसेव

  • control + g = इंडिक ट्रांसलिटरेशन (केवल तभी, जब आपने यह विकल्प चुना हो)


ये शॉर्टकट कमांड इंटरनेट एक्सप्लोरर 5.5+/विंडोज और मोज़िला परिवार (1.6+ और फायरफॉक्स 0.9+) के साथ ही दूसरे ब्राउजर्स पर भी काम करते हैं।

3 comments:

  1. धन्यवाद, जानकारी के लिये

    ReplyDelete
  2. ब्लोगरों का मार्गदर्शन करता है आपका ब्लॉग...इससे काफी कुछ सीखा है...शुक्रिया...

    ReplyDelete