निजी डायरी भी हो सकता है ब्लॉग - हिन्दी ब्लॉग टिप्स

Breaking

Monday, July 28

निजी डायरी भी हो सकता है ब्लॉग

बहुत से साथियों को निजी डायरी लिखने का शौक है। वे चाहें तो ब्लॉग का इस्तेमाल निजी डायरी के रूप में भी कर सकते हैं। लेकिन संकोच इस बात का होता है कि ब्लॉग पर अगर निजी बातें लिख दीं तो उन्हें कोई भी पढ़ सकता है। ब्लॉगर ब्लॉग पर यह सुविधा है कि आप चाहें तो आपके ब्लॉग को आपके अलावा कोई और नहीं खोल सकता है। या फिर आपके मनचाहे साथी ही आपका ब्लॉग खोल सकते हैं। इस सुविधा को लागू करना भी एकदम आसान है। आइए जानते हैं कैसे कर सकते हैं ऐसा-

आप ही लिखें, आप ही पढ़ें

1. इसके लिए सबसे पहले ब्लॉग सैटिंग्स में जाएं। इसके बाद परमिशंस पर क्लिक करें। (नीचे चित्र में दिखाए अनुसार)



2. अगर आप ब्लॉग को केवल खुद तक ही सीमित रखना चाहते हैं तो Blog Readers में Only blog authors विकल्प चुनें।



ब्लॉग को सेव कर दें। अब यह ब्लॉग केवल आपके लॉगइन और पासवर्ड की औपचारिकता पूरी होने के बाद ही देखा जा सकेगा। (अगर आपके ब्लॉग के एक से ज्यादा लेखक हैं तो इस विकल्प को चुनने के बाद वे सभी आपके ब्लॉग को देख पाएंगे।)

ब्लॉग को अपने समूह तक सीमित करें

अगर आप चाहते हैं कि आपका ब्लॉग आपका पूरा समूह पढ़ सके। या केवल वे यूजर ही पढ़ सकें, जिन्हें आपने पढ़ने की इजाजत दी हो, तो ऊपर दिखाए गए Blog Readers विकल्प में Only people I choose को चुनें। इसके बॉक्स में आप वे सभी ई-मेल पते भर दें, जिन्हें आप यह ब्लॉग देखने की इजाजत देना चाहते हैं। हर ई-मेल पते के बाद अल्पविराम का प्रयोग अवश्य करें।



सर्च इंजनों की निगाह से बचाएं

अगर आप नहीं चाहते कि कोई भी आपके ब्लॉग को सर्च इंजन के जरिए नहीं खोज पाए, तो आप नीचे दी गई तकनीक अपना सकते हैं।

1. ब्लॉग सैटिंग्स में जाएं। इसके बाद बेसिक पर क्लिक करें। (नीचे चित्र में दिखाए अनुसार)



2. यहां आपको विकल्प मिलेगा- Let search engines find your blog?

अगर आप सर्च इंजनों की निगाह से बचना चाहते हैं तो इसे नो पर सैट कर दें और परिवर्तन को सेव कर दें।



इस तरह आप अपने ब्लॉग के पाठकों पर आसानी से नियंत्रण कर सकते हैं। चाहें तो इसे निजी डायरी भी बना सकते हैं। सबसे खास यह कि इन सुविधाओं को मर्जी के मुताबिक फिर से बदल सकते हैं।

1 comment:

  1. बढ़िया बताया !!!

    पर हम तो ढिंढोरा पीट पीट कर बताना चाहते हैं!!!!
    इसलिए प्रयोग इस बार नहीं करेंगे!!!

    ReplyDelete