मोबाइल ब्लॉग बनाएं - हिन्दी ब्लॉग टिप्स

Breaking

Tuesday, July 29

मोबाइल ब्लॉग बनाएं

तकनीकी क्रांति से अब वेब सर्फिंग का मजा मोबाइल फोन पर लिया जा रहा है। यही कारण है कि इन दिनों हर अच्छी वेबसाइट अपना मोबाइल संस्करण भी जारी कर रही है। यह संस्करण काफी जल्दी खुलता है और मोबाइल फोन में पढ़ने में काफी सहज होता है। यह मत समझिए कि हिन्दी ब्लॉग मोबाइल फोन पर नहीं पढ़े जा रहे। रवि रतलामीजी जैसे कितने ही चिट्ठाकार हैं, जिन्होंने अपने ब्लॉग का मोबाइल संस्करण तैयार कर लिया है। तो आप क्यों पीछे रहते हैं। नहीं जी, इसे बनाने में किसी तरह का झंझट नहीं है और पलक झपकते ही तैयार किया जा सकता है। कैसे? आइए जानते हैं आसान सा तरीका-

http://www.google.com/reader/m/view/feed/http://YOURBLOG.blogspot.com/atom.xml


इस पते में YOURBLOG की जगह अपने ब्लॉग का नाम ध्यान से भरें। बधाई.. आपने अपने ब्लॉग का मोबाइल संस्करण तैयार कर लिया है। आप इस पते से अपना मोबाइल ब्लॉग खोल सकते हैं।
हिन्दी ब्लॉग टिप्स के मोबाइल ब्लॉग का पता है-

http://www.google.com/reader/m/view/feed/http://tips-hindi.blogspot.com/atom.xml


अब आपके सामने एक संकट यह हो सकता है कि इतने बड़े पते यानी यूआरएल को याद कैसे रखें। यूआरएल को छोटा करने का आसान सा तरीका है-

टाइनीयूआरएल साइट पर जाइए। बॉक्स में ऊपर दिया गया पता भरिए और आपके मोबाइल ब्लॉग का छोटा सा एड्रेस तैयार।

हिन्दी ब्लॉग टिप्स का टाइनी यूआरएल है-

http://tinyurl.com/5jzoj5

अगली पोस्ट में मोबाइल ब्लॉग बनाने का एक और अच्छा तरीका।

No comments:

Post a Comment