ब्लॉग के साथ म्यूजिक - हिन्दी ब्लॉग टिप्स

Breaking

Monday, July 14

ब्लॉग के साथ म्यूजिक

ब्लॉग पर सर्फिंग करते वक्त अगर मनपसंद संगीत सुनाई दे तो क्या कहने! आसान सा तरीका अपनाकर ब्लॉग पर मनचाहा संगीत जोड़ा जा सकता है। इसमें किसी तकनीकी जानकारी की भी जरूरत नहीं। बस नीचे दिए गए तरीके एक-एक कर अपनाते जाइए और मनचाही साउंड बाइट आपके ब्लॉग पर बजने लगेगी।

1. वह म्यूजिक फाइल या साउंड फाइल अपलोड कीजिए, जिसे आप अपने ब्लॉग के साथ जोडऩा चाहते हैं। अपलोड करने के लिए आप फोरशेयर्ड, एसअपलोड, जेडशेयर या ऐसी ही किसी अन्य साइट की मदद ले सकते हैं। अपलोड करने के बाद इसका वेबपता (यूआरएल) कॉपी कर लीजिए (अगर आप इंटरनेट पर पहले से मौजूद किसी फाइल का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उसका वेबपता (यूआरएल) कॉपी कर लीजिए)।

2. अगर आप चाहते हैं कि यह फाइल तभी बजे, जब रीडर इसके टैक्स्ट लिंक पर क्लिक करे तो नीचे दिए गए कोड का इस्तेमाल करें।



यहां "म्यूजिक फाइल का URL" की जगह वह यूआरएल पेस्ट कर दें जिसे आपने स्टेप-1 में कॉपी किया था।

3. इस कोड को पोस्ट में या साइडबार में इस्तेमाल कीजिए। इस कोड को अगर आप पोस्ट के मैटर के साथ पेस्ट करेंगे तो यह पोस्ट के पेज पर नजर आएगा। अगर आप इसे साइडबार में पेस्ट करेंगे तो यह ब्लॉग के हर पेज पर दिखाई देगा।

4. अगर आप इस म्यूजिक फाइल के साथ कंसोल भी चाहते हैं तो नीचे दिए गए कोड का इस्तेमाल करें। (कंसोल नीचे दिखाया गया है।) इस कोड का प्रयोग भी ऊपर बताए गए तरीके से पोस्ट में या साइडबार में किया जा सकता है।





5. अगर आप चाहते हैं कि आपके ब्लॉग का पेज लोड होते ही संगीत बजने लगे तो नीचे दिए गए कोड का इस्तेमाल करें।




उम्मीद है कि आपके ब्लॉग पर अब साउंड फाइल काम करने लगेगी।

नोट: हर कोड में म्यूजिक फाइल का URL बदलना नहीं भूलें

7 comments:

  1. jo tarika aapne batya vahi tarika kara parantu nahi hua kripaya is par email karne ka kast kare
    atul2363@yahoo.com

    ReplyDelete
  2. हर तरह से कोशिश कर के देख लिया पर संगीत ब्लॉग खुलने पर नहीं बज रहा है. कृपया मदद करें.

    ReplyDelete
  3. अतुलजी और हर्षाजी, याद रखें कि म्यूजिक फाइल का पता वह होता है, जिससे सीधे वह फाइल बजती है। आप दोनों को संबंधित कोड मैं आपके मेल आईडी पर भेज चुका हूं।

    ReplyDelete
  4. अच्छी जानकारी दी आपने। धन्यवाद। मैं भी आजमाऊंगा स‌मय मिलने पर।

    ReplyDelete
  5. ram ram sa
    mhare blog mathe song ni baj reyo hai mhane kai karno padsi..

    ajay kumar baeri
    9460102521

    ReplyDelete
  6. NAMASKAR SIR,

    MUSIC BLOG UPLOAD HOTE HI BAJNE LAGE, YE CODE KAHA PASTE KARNA HAI......



    AJAY KUMAR SONI
    PARLIKA
    RAJASTHAN
    KYA AAP MERE MOBILE PAR MUJHE BATA SAKTE HAI....

    9460102521

    ReplyDelete