क्या आपके ब्लॉग का वक्त 'खराब' है? - हिन्दी ब्लॉग टिप्स

Breaking

Saturday, November 15

क्या आपके ब्लॉग का वक्त 'खराब' है?


जी नहीं, नाराज मत होइए। वक्त खराब हो आपके दुश्मनों के ब्लॉग का। मैं तो यह बात कर रहा था कि क्या आप भी इस समस्या से त्रस्त हैं कि आप पोस्ट करते आज हैं, तारीख आती है बीते हुए कल की। करते शाम 6 बजे हैं और वक्त आता है सुबह 10 बजे का। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि आपने ब्लॉगर को वक्त की सैटिंग में यह बताया ही नहीं है कि आप हिंदुस्तानी (या अपने देश) समय के अनुसार जीते हैं।

बस सैटिंग में थोड़ा सा फेरबदल कीजिए। इसे हिंदुस्तानी (या अपने देश के)वक्त के बारे में बताइए और उसके बाद आपको न तारीख संबंधी कोई परेशानी होगी और न ही वक्त संबंधी। टाइम जोन सैटिंग बदलने का तरीका यहां है-

1. ब्लॉग की Settings में जाइए।

2. Formatting ऑप्शन चुनिए।

3. Time Zone पर आइए और यहां (GMT+05:30) India Standard Time (या अपने देश का समय) ऑप्शन चुनिए। तरीका नीचे दी गई तस्वीर में और भी आसानी से समझ सकते हैं।



4. बदलाव को Save कर दीजिए।



अब आपको अपने ब्लॉग पर दिनांक और वक्त संबंधी कोई भी परेशानी नहीं आएगी।

क्या आपको यह लेख पसंद आया? अगर हां, तो ...इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए ना !!

हिन्दी ब्लॉग टिप्स की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त मंगाइए!!!!!!!!!!

11 comments:

  1. " VERY IMPORTANT AND USEFUL INFORMATION, HAVE SEEN THIS ERROR OF DATE IN MANY BLOGS.."

    REGARDS

    ReplyDelete
  2. जानकारी ज्ञानवर्धक है

    ReplyDelete
  3. जी हां कई ब्‍लोगों में हमने पाया है कि ब्‍लागर अलग समय में पोस्‍ट कर रहे होते हैं और ब्‍लाग में अलग समय दिखला रहा होता है। तब मै समझ नहीं पायी थी कि ऐसा क्‍यों होता है। जानकारी का शुक्रिया।

    ReplyDelete
  4. haan dekhta hun


    shaayad maine date hata rakhi hai !!!!!!!!!!




    maine hatayi ya naye templete ki meharbaani!!!!




    jara mera naya templete to dekhen



    aage kuch salah loonga

    ReplyDelete
  5. धन्यवाद। अंधे ब्लॉगरों की लाठी लगे आप।

    ReplyDelete
  6. bahut achchee jaankari..jo aksar ignore ki jaati hai..

    ReplyDelete
  7. शुक्रिया इस जानकारी के लिए. मुझे इसी से संभंधित एक परेशानी है में जब अपने ब्लॉग को भारित्ये समय के अनुसार सेट करने की कोशिश करता हूँ तो ये चेतावनी आती "इस फार्म में त्रुटिया है "

    ReplyDelete
  8. आशीष जी, जब भी टाइम सेट करने लिए सेव करता हूँ हर बार There are errors on this form आ जाता है और ये समस्या आज से नही कई महीनों से है इससे कैसे निपटे कृपया बताये |

    ReplyDelete
  9. टिपियण अधिकारी
    3. प्रविष्ठि सलाहकार (Post Advisor)
    main is post ke liye apna aawedan dena chahta hoon.mera mail deeprajbihari@gmail.com is par aap mujhe suchit kar den.

    ReplyDelete
  10. बहुत बहुत धन्यवाद सर जी इस जानकारी के लिए। इसी सेटिंग के कारण मै जब पोस्ट शेड्यूल करता था तो पता चलता था कि पोस्ट पब्लिश ही नही हो पाती थी।

    ReplyDelete
  11. बहुत बहुत धन्यवाद सर आपका प्रयास अत्यंत सराहनीय है

    ReplyDelete