हिन्दी ब्लॉग जगत में भर्तियां.. (व्यंग्य) - हिन्दी ब्लॉग टिप्स

Breaking

Saturday, February 21

हिन्दी ब्लॉग जगत में भर्तियां.. (व्यंग्य)

Recruitment भारतीय चिट्ठा सेवा (हिन्दी विभाग) के लिए विभिन्न पदों पर रिक्तियां निकाली गई हैं। पदनाम, कार्यक्षेत्र, योग्यता, अनुभव और वेतन शृंखला की जानकारी संबंधित पद के साथ दी गई है। अभ्यर्थी एक से ज्यादा पदों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। महिलाओं व विशेष श्रेणी के चिट्ठाकारों को नियमानुसार आरक्षण का लाभ दिया जाएगा।




1. टिपियण अधिकारी (Comment Officer)

कार्यक्षेत्र- सभी हिन्दी चिट्ठों पर टिप्पणियां पढ़ना, तर्कसंगत टिप्पणियां करना ( एक दिन में कम से कम 100 अपेक्षित)
आयुसीमा- कोई सीमा नहीं (वरिष्ठ नागरिकों के लिए उपयुक्त)
अनुभव- कम से कम पांच चिट्ठों की शीर्ष टिप्पणीकार सूची में शामिल होना अनिवार्य, चिट्ठाकारी में लंबा अनुभव वांछनीय
वेतन- चिट्ठाउद्योग में सर्वाधिक

2. पहेली सहायक (Riddle Assistant)

कार्यक्षेत्र- हिन्दी चिट्ठों पर चल रही विभिन्न पहेलियों के जवाब देना, पहेली के एक नए ब्लॉग निर्माण में सहयोग
आयुसीमा- कोई सीमा नहीं (युवा व ऊर्जावान अपेक्षित)
अनुभव- इंटरनेट पर शोध का लंबा अनुभव, पहेली संचालन के अनुभवी को प्राथमिकता, ताऊ पहेली के विजेताओं को वरीयता
वेतन- चिट्ठाउद्योग में सर्वाधिक

3. प्रविष्ठि सलाहकार (Post Advisor)

कार्यक्षेत्र- नई प्रविष्ठि के विषय सुझाना (दूसरे चिट्ठों को देखकर प्रेरित होने की छूट)
आयुसीमा- कोई सीमा नहीं
अनुभव- चिट्ठा लेखन का अनुभव, कॉपी-पेस्ट में महारथियों को प्राथमिकता
वेतन- चिट्ठाउद्योग में सर्वाधिक

4. चिट्ठा भ्रमणकर्ता (Blog Visitor)

कार्यक्षेत्र- सभी हिन्दी चिट्ठों पर दैनिक भ्रमण, हर नए तथ्य को प्रबंधन तक पहुंचाना
आयुसीमा- कोई सीमा नहीं (छह गुणा छह आंखों वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता)
अनुभव- निर्बाध ब्लॉग पठन का लंबा अनुभव अनिवार्य, हिन्दी संकलकों की समझ वांछनीय
वेतन- चिट्ठाउद्योग में सर्वाधिक

5. विवाद अन्वेषक (Controversy Explorer)

कार्यक्षेत्र- चिट्ठा संसार में चलने वाले हर विवाद की पड़ताल और तदनुरूप किसी भी हाल में उसमें पड़ने की संभावना का पता लगाना
आयुसीमा- कोई सीमा नहीं (महिलाओं को प्राथमिकता)
अनुभव- हंगामा और विवाद मचाने का अनुभव वांछनीय, चिट्ठा संसार में लोकप्रियता अनिवार्य
वेतन- चिट्ठाउद्योग में सर्वाधिक

6. आशुकवि (Spontaneous Poet)

कार्यक्षेत्र- किसी प्रविष्ठि के लिए या टिप्पणी पर आशुकविता की रचना, लेखन का अन्य विषय नहीं मिलने पर तुरंत कविता हाजिर करने का दायित्व
आयुसीमा- कोई सीमा नहीं
अनुभव- तुकबंदी में माहिर और चिट्ठों पर कविताएं पढ़ने का लंबा अनुभव
वेतन- चिट्ठाउद्योग में सर्वाधिक

7. चिट्ठासंपर्क अधिकारी (Blog Relations Officer)

कार्यक्षेत्र- चिट्ठा लेखकों और पाठकों के साथ सौहार्द्रपूर्ण और सुमधुर संबंधों का निर्माण
आयुसीमा- कोई सीमा नहीं (महिलाओं को प्राथमिकता)
अनुभव- इस पद के लिए वह चिट्ठाकार सर्वाधिक उपयुक्त है, जिसके ब्लॉग पर सबसे ज्यादा टिप्पणियां आती हैं।
वेतन- चिट्ठाउद्योग में सर्वाधिक

8. गोठ/कार्यक्रम प्रबंधक (Meet/Event Manager)

कार्यक्षेत्र- चिट्ठा गोठ (ब्लॉगर मीट) का आयोजन और प्रबंधन, ज्यादा से ज्यादा सदस्यों को जुटाने का दायित्व
आयुसीमा- कोई सीमा नहीं
अनुभव- चिट्ठा गोठ करा चुके अभ्यर्थी को प्राथमिकता, सामूहिक चिट्ठों के लेखकों को वरीयता
वेतन- चिट्ठाउद्योग में सर्वाधिक

9. लेखा प्रबंधक (Accounts Manager)

कार्यक्षेत्र- ठाले बैठने का काम, भविष्य में (4-5 साल बाद) कमाई हुई तो वित्त देखने की जिम्मेदारी, फिलहाल प्रविष्ठियों और टिप्पणियों का हिसाब किताब और उनकी दूसरे चिट्ठों के साथ तुलना
आयुसीमा- कोई सीमा नहीं (युवक-युवतियों को प्राथमिकता)
अनुभव- नए चिट्ठाकारों के लिए उपयुक्त
वेतन- चिट्ठाउद्योग में सर्वाधिक

10. चिट्ठा मुखबिर (खबरिया) (Blog Intelligence Officer)

कार्यक्षेत्र- नामचीन चिट्ठाकारों के पल-पल की खबर जुटाना, कहां टिप्पणी कर रहे हैं, किसके साथ फोन पर बात कर रहे हैं, भविष्य में कौनसी पोस्ट कर रहे हैं, परदे के पीछे क्या चल रहा है आदि
आयुसीमा- कोई सीमा नहीं
अनुभव- हिन्दी ब्लॉग जगत में लंबा अनुभव, चिट्ठाकारों के बीच अच्छी पैठ, स्पष्ट छवि।
वेतन-
योग्यतानुसार

किसी भी पद हेतु आवेदन टिप्पणी के माध्यम से किया जा सकता है। आवेदन करने की कोई अंतिम तिथि निर्धारित नहीं की गई है। टिप्पणी में उस पद का नाम जरूर लिखें, जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं।

क्या आपको यह लेख पसंद आया? अगर हां, तो ...इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए ना !!

हिन्दी ब्लॉग टिप्स की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त मंगाइए!!!!!!!!!!

27 comments:

  1. " abhi bio data bhejte hain " ha ha ha ha ha ha ha ha hahaha ha ha ha ..........."

    Regards

    ReplyDelete
  2. आशीष जी बहुत बढ़िया ! हमारी भी योग्यता भांप कर फार्म भर लेना !

    ReplyDelete
  3. हम तो सबसे अधिक वेतन वाली पोस्ट के लिए एकदम फिट है १ नम्बर पर. क्या दो पोस्ट एक साथ संभाल सकते हैं?

    ReplyDelete
  4. समीर जी (Udan Tashtari), आप तो जी हिन्दी ब्लॉग सेवा विभाग के केंद्रीय मंत्री हैं। आपको आवेदन करने की जरूरत नहीं.. साक्षात्कार लेने वाले पैनल में तो आप ही बैठेंगे।

    ReplyDelete
  5. क्या बात है आशीष जी, आजकल ब्लॊगजगत को पानी पी पी कर व्यंग्या रहे हैं ? खैरियत?

    ReplyDelete
  6. are ka sir,gariyane wale ke liye kauno vaccancy nahin khole, bahut log berojgar hai bhai,

    ReplyDelete
  7. इस मंदी और बेरोजगारी के दौर में ये नौकरियां तो बड़ी काम की लगती हैं :) :)

    ReplyDelete
  8. ज्यूरी के सदस्य कौन कौन हैं?
    उड़न तश्तरी जी का नाम तो सामने आ गया.
    महा आलसी होने के कारण फिलहाल मुझे तो बेरोजगारी ही पसंद है.कौन जिम्मेदारी संभाले?
    जब नियुक्तियां हो जायें तो परिणाम देख लेंगे.लड्डू खाने पहुँच जायेंगे.
    वैसे व्यंग्य बहुत जोरदार लिखा है!

    ReplyDelete
  9. दस मे से ५ पोस्ट के लिये आवेदन भिजवा रहे हैं, कहीं ना कहीं तो नम्बर लग ही जायेगा.:)और गुरुजी सब संभाल ही लेंगे.


    रामराम.

    ReplyDelete
  10. वाह, समीर "उडनतश्तरी" का पत्ता हो कट्ट! इण्टरव्यू ले लें, चयन होने से रहा!

    ReplyDelete
  11. आशीष जी,
    मैंने पढ़ लिया है. मेरे काम की कोई भर्ती नहीं है. जब भर्ती निकले, तो बता देना.

    ReplyDelete
  12. छटनी है क्या ???ई सब तो पहले से भरी हुई है ...

    ReplyDelete
  13. "प्रविष्ठि सलाहकार (Post Advisor)" के लिये मेरा आवेदन स्वीकार करें! जब आप सर्वोत्तम तनख्वाह की गारंटी दे रहे हैं तो मैं भी सर्वोत्तम विषयों की गारंटी देता हूँ -- पसंद न आये तो विषय तुरंत मुझे वापस कर दें और एक के बदले दो नये विषय ले लें!!

    सस्नेह -- शास्त्री

    ReplyDelete
  14. sakshatkar kab hai bata dijiyen. sifarish chalegi kya? sifarisha ke liyen phone aa rahon hoon. jisme kaam kam, aram jyada, payment masta ho vahan fit karava dijiyen.

    ReplyDelete
  15. मेरा तो सलेक्सन हो गया- कहां, ये नहीं बताऊंगा क्योंकि रिकमेंडेसन सुरू हो गया तो मेरा ही पत्ता कट जाएगा:)

    ReplyDelete
  16. अरे भैया
    यहां पर भी खानापूर्ति ही की जा रही है
    लगता है
    सलेक्‍शन पहले ही हो चुका है
    नियुक्ति पत्र
    भी पहले ही थमा दिए गए हैं
    वेतन भी नियत का
    50 प्रतिशत ही दिया जाना है
    सही तो 100 प्रतिशत पर ही करायेंगे आप


    यह जानकारी इसलिए दी जा रही है
    क्‍योंकि आपने ही निर्देश दिए हैं कि
    ऐसा कुछ किया जाए ताकि व्‍यंग्‍य के
    माध्‍यम से यह चिट्ठा, इसकी पोस्‍ट
    और टिप्‍पणियां विवादास्‍पद बन जाए
    पर इसमें विवाद पैदा होता नहीं लगता है
    क्‍योंकि विश्‍व भर में नियुक्तियों में
    भरपूर भ्रष्‍टाचार चलता है
    कोई नई बात तो आपने खुलवाई नहीं है
    इसलिए विवाद पैदा होने की गुजायश नहीं है।

    आप अब फार्मूला नंबर 99 इस्‍तेमाल करें
    जैसा कि पहले से ही तय है।

    ReplyDelete
  17. आपके व्यंग्यों का संस्कार बड़ा सुघर है. बिना किसी कॊ काटे छांटे सब कुछ चुटीला कह जाने की अपनी तरकीब आजमाते हैं आप .
    आपका यह रूप क्रमशः दृष्ट हो रहा है.
    पदों की संख्या तो स्पष्ट ही नहीं है. हम तो ठहरे सामान्य श्रेणी के आवेदक, आरक्षण-हीन. पद ज्यादा होंगे तो ही आवेदन करेंगे.
    खैर, अपनी तो योग्यता किसी भी पद के अनुरूप नहीं.

    ReplyDelete
  18. वेतन के बारे में जरा ठीक से खुलासा करें जी!

    ReplyDelete
  19. कोई सिफ़ारिश या जुगाड़ चलेगी? या सीधे आपको मिठाई भिजवाऊं?

    ReplyDelete
  20. हम तो चतुर्थ श्रेणी मे आ जाये तो भी गनीमत है ।

    ReplyDelete
  21. भई कोई बिना काम किए फोकट की तनख्वाह मिलने वाली वेकैन्सी हो तो कृ्प्या बतलाने की चेष्टा करें.

    ReplyDelete
  22. वाह यह तो बढ़िया है ..हमारे लायक कोई भी जगह हो जहाँ पैसे मिले आवेदन के लिए जुगाड़ लगाए

    ReplyDelete
  23. sir,pata nahi kyon mere blog par google chrome se kholne par virus dikha raha hai ! Malware ka warning de raha hai,sir,kya karan ho sakta hai,mai bahut hi pareshaan ho gaya hoon.mere sabhi follower chale gaye hai,sir ab aap hi raasta batayiye.

    ReplyDelete
  24. TOBAA TOBAA huzoor itnaa vishaal vigyaapan ise padne mai hi hawaanee nikal jaayegi

    ReplyDelete
  25. आनन्द दायक पोस्ट लगाई बकौल अनूप जी वेतन का खुलासा हो जाता तो......?

    ReplyDelete