तीन कॉलम वाली टेम्पलेट- डॉट्स सिरीज - हिन्दी ब्लॉग टिप्स

Breaking

Monday, September 15

तीन कॉलम वाली टेम्पलेट- डॉट्स सिरीज

तीन कॉलम वाली टेम्पलेट्स की कड़ी में आज पेश हैं डॉट्स सिरीज की टेम्पलेट्स। अगर आप अपने ब्लॉग को तीन कॉलम वाला बनाना चाहते हैं, तो इनमें से कोई एक टेम्पलेट चुन सकते हैं। आप दो मिनट से भी कम समय में अपने ब्लॉग पर इसे लागू कर सकते हैं। अगर आपको ये टेम्पलेट्स पसंद नहीं तो थोड़ा इंतजार कीजिए, क्योंकि हिन्दी ब्लॉग टिप्स पर जल्द ही और भी कई तीन कॉलम वाली टेम्पलेट्स आने वाली हैं। ये कुछ दिखती हैं-

Dots



DotsDark




अब ब्लॉग पर इन्हें लागू करने का तरीका सीखते हैं-

1. अपनी पसंदीदा टेम्पलेट पर क्लिक करें और फाइल को डाउनलोड कर अपने कम्प्यूटर पर सेव कर लें। आप इन्हें यहां से भी डाउनलोड कर सकते हैं- Dots -- DotsDark

2. अपने ब्लॉग के लेआउट पर क्लिक करें।

3. Edit HTML पर क्लिक करें। (एचटीएमएल कोड में परिवर्तन करने से पहले अपनी टेम्पलेट का बैकअप जरूर रखें। इससे आप अपनी मूल टेम्पलेट फिर से पा सकते हैं। टेम्पलेट को डाउनलोड करने का तरीका यहां दिया गया है।)

4. Upload a template from a file on your hard drive: के साथ लगे Browse पर क्लिक करें।

5. ब्राउज विंडो में अपनी पसंदीदा टेम्पलेट को उस स्थान से चुनें, जहां आपने इसे अपने कम्प्यूटर की ड्राइव में सेव किया है।

6. Upload पर क्लिक कर इस टेम्पलेट को अपलोड कर लें।



7. अगर आपकी पिछली टेम्पलेट में साइडबार में कोई गजेट या पेज एलिमेंट लगा था, तो यहां आपको उसे डिलीट करना पड़ेगा। (अगर आप उसे फिर से पाना चाहते हैं तो सेव किए बिना फिर से डैशबोर्ड में जाएं और अपने पेज एलिमेंट के कोड को नोटपैड में कॉपी कर लें। यह बाद में नई टेम्पलेट के डाउनलोड होने के बाद फिर से काम आ सकेगा।)





8. अच्छी तरह विचारने के बाद ही पेज एलिमेंट डिलीट कर टेम्पलेट को सेव करने की सोचें। प्रिव्यू देख लें और पसंद आने पर आप इसे सेव कर लें।

अब आप अपने ब्लॉग पर तीन कॉलम वाली डॉट्स सिरीज की टेम्पलेट सैट कर चुके हैं।

नोट- इंटरनेट पर कई वेबसाइट्स पर ब्लॉगर के लिए तीन कॉलम वाली टेम्पलेट्स मौजूद हैं। लेकिन आपको उन पर भरोसा नहीं करना चाहिए। वे थर्ड पार्टी द्वारा तैयार होती हैं, इसलिए उनमें कई ऑप्शन काम नहीं करते। यह टेम्पलेट ब्लॉगर की मूल मिनिमा व्हाइट टेम्पलेट का विस्तार मात्र है, इसलिए आप इस पर भरोसा कर सकते हैं।

12 comments:

  1. आपके ब्लॉग पर आकर काफी जानकारी मिलती है...जारी रखें...

    ReplyDelete
  2. मनविंदर जी कृपया यह बताइए आपको समस्या किस स्टेप में आई.

    ReplyDelete
  3. आशीष जी !
    कृपया चलता फिरता ब्लोगरोल बढ़िया quality का बनाना सिखाएं

    ReplyDelete
  4. आभार जानकारी के लिए.

    ReplyDelete
  5. aashish jee mere blog pe "confirm and save" dabaane ke baad bar bar error aa rahaa hai.

    ReplyDelete
  6. Kya 'finalsense.com' ke templates par bhi option ke kaam na karne ki dikkat aa sakti hai?

    ReplyDelete
  7. waqai lagatar bahut kuchh seekhne ko mil raha hai..
    dhanybad

    ReplyDelete
  8. तीन ्लाईन वाली टेम्प्लेट सुविधाजनक रहती है। परन्तु एक बार आपका ब्लोग जिस रूप मे सब देख लेतें है तो दूसरा रूप बहुत मुश्किल से अच्छा लगता है ।
    जानकारी के लिए धन्यवाद

    ReplyDelete
  9. बहुत बहुत धन्यवाद सर जी, इस सुन्दर युक्ति के लिए। शुरू में मैं इसकी विधि देखकर डर गया। फिर कुछ हिम्मत करके आगे बढ़ा लेकिन फिर कुछ गड़बड़ हो गयी। लेकिन आखिर मैने सफल होकर ही दम लिया।
    हिमांशु पाण्डेय

    ReplyDelete
  10. बहुत बहुत धन्यवाद सर जी, इस सुन्दर युक्ति के लिए। शुरू में मैं इसकी विधि देखकर डर गया। फिर कुछ हिम्मत करके आगे बढ़ा लेकिन फिर कुछ गड़बड़ हो गयी। लेकिन आखिर मैने सफल होकर ही दम लिया।
    हिमांशु पाण्डेय

    ReplyDelete
  11. आशीषजी, आपकी जानकारियां काफी काम आती हैं।
    तीन कॉलम वाली टेम्‍पलेट के लिए कई दिनों से यत्‍न कर रहा था।

    आपके यहां सब कुछ मिला। शुक्रिया।


    आपकी जानकारियां न जाने कितनों की राह आसान बनाती है, आप अच्‍छा काम कर रहें हैं।

    बधाई।


    आभार

    ReplyDelete