नवबार हटाएं - हिन्दी ब्लॉग टिप्स

Breaking

Friday, April 25

नवबार हटाएं

नवबार ब्लॉगस्पाट ब्लॉग पर सबसे ऊपर लगी पट्टी होती है। जब भी आप नया ब्लॉग बनाते हैं तो यह पट्टी नजर आती है। कई बार यह पट्टी ब्लॉग की कलर थीम से मेल नहीं खाती और देखने में अटपटी लगती है। ज्यादातर ब्लॉग अब इस पट्टी से निजात पा चुके हैं। क्या आप भी अपने ब्लॉग से इस पट्टी को हटाना चाहते हैं?


नवबार को थोड़ी सी मशक्कत से हटाया जा सकता है।

इसे हटाने के लिए ब्लॉग के टेम्पलेट या लेआउट में जाएं. वहां एडिट एचटीएमएल पर क्लिक करें। (एचटीएमएल कोड में परिवर्तन करने से पहले अपनी टेम्पलेट का बैकअप जरूर रखें। इससे आप अपनी मूल टेम्पलेट फिर से पा सकते हैं। टेम्पलेट को डाउनलोड करने का तरीका यहां दिया गया है।)

अब इसे हटाने के दो तरीके हैं।

तरीका-1

एचटीएमएल कोड में एक जगह आपको



लिखा मिलेगा। नवबार हटाने के लिए आपको इसके ठीक ऊपर




कोड पेस्ट कर देना है।

इसके बाद आप इस परिवर्तन को सेव कर दें। आपको नवबार से छुटकारा मिल चुका है।

तरीका-2

अगर आप टेम्पलेट का क्लासिक वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं तो ब्लॉग में एडिट एचटीएम पर जाएं और कोड में



तलाशें। नवबार हटाने के लिए आपको इसकी जगह




पेस्ट करना है।

परिवर्तन को सेव करते ही आपको ब्लॉग पर नवबार नजर नहीं आएगी।

नोट- क्या नवबार हटाना वैधानिक रूप से उचित है?
ब्लॉगर की शर्तों में कहीं भी इस बात का जिक्र नहीं है कि नवबार को हटाया जा सकता है या नहीं। इसलिए इस पर किसी भी तरह के प्रयोग के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। चलिए हम यह कहते हैं कि हम नवबार को हटा नहीं रहे हैं, बल्कि इसे छिपा रहे हैं।

7 comments:

  1. wow itz super coooooooool

    ReplyDelete
  2. आपके दोनो ही तरीके काम नही आये । पहले वाले मे नवबार तो हट गया लेकिन ब्लोग एक दम सिम्पल हो गया उसके कोलम भी नहे बने,दूसरे तरीके मे XML त्रुटि संदेश: The element type "body" must be terminated by the matching end-tag "" यह मैसेज आता है

    ReplyDelete
  3. दरअस्ल सही कोड जो /* Variable definitions
    की जगह paste करना है वो ये है,
    #navbar-iframe {
    display: none !important;
    }
    इसको इस्तमाल किजिये.

    ReplyDelete
  4. हटाने के लिए जानकारी देने हेतु धन्यवाद, लेकिन लगाने हेतु भी तो कोई जानकारी उपलब्ध करवाएं जी...आपका बहुत धन्यवाद होगा।

    ReplyDelete
  5. कुछ दिनों पहले अपने ब्लॉग की शुरुआत की है एक परेशानी का सामना कर रहा हू वो ये है की में अलग-अलग पोस्टिंग अलग-अलग पेज पर करना चाहता हू जेसे की गीत, गजल, कविताये, दोहे, सरे अलग-अलग पेज पर दिखे मैंने कोशिश की पर सफलता नहीं मिली, आप कोई रास्ता सुझाए

    ReplyDelete
  6. इससे तो ब्लोग एक दम सिम्पल हो गया

    ReplyDelete
  7. mai blogger me hindi type nahikar pata

    aur

    mai har page par alag se posting karna chahta hu



    madad karen !!!

    ReplyDelete