फेवआइकन लगाया क्या? - हिन्दी ब्लॉग टिप्स

Breaking

Tuesday, April 22

फेवआइकन लगाया क्या?

अब आप पूछेंगे कि ये फेवआइकन (favicon) बला क्या है? चलिए, बता देते हैं। ब्राउजर की विंडो में एड्रेस बार (जहां वेबसाइट का पता लिखा होता है) में यूआरएल (वेबपते) से ठीक पहले आपको एक आइकन दिख रहा होगा। सामान्य रूप से यह आपके ब्राउजर (जैसे इंटरनेट एक्सप्लोरर या मोजिला फायरफोक्स) का लोगो होता है। आप इसे अपनी मर्जी के मुताबिक चुन सकते हैं। यही कहलाएगा फेवआइकन।
इसे लगाना थोड़ा चालाकी भरा है, लेकिन मुश्किल बिल्कुल नहीं। चलिए एक-एक कर आपको इसकी स्टेप्स बताते हैं-

1. सबसे पहले एक इमेज चुने, जिसका इस्तेमाल आप फेवआइकन के रूप में करना चाहते हैं। (अगर यह इमेज वर्गाकार हो तो क्या कहने, क्योंकि फेवआइकन वर्गाकार ही होता है। इसका साइज सामान्य रूप से 16X16 या 32X32 होता है।)

2. online icon generator जैसे कैचवर्ड किसी सर्च इंजन में डालकर ऐसी वेबसाइट ढूंढ़े जो आपकी इमेज को .ico फा‍र्मेट में बदल दे।

3. इस इमेज को सेव कर लें और गूगलपेजेज या किसी अन्य free image hosting वेबसाइट पर इसे होस्ट कल लें। (अगर आपको इसमें समस्या आ रही है तो साइडबार में लगे चैट-बा‍क्स के जरिए मुझसे संपर्क किया जा सकता है।)

4. अब आपको इमेज का यूआरएल (वेबपता मिल गया होगा।) इसे सेव कर लें, क्योंकि अगले चरण के बाद आपको इसकी जरूरत पड़ने वाली है।

5. अब आप अपने ब्लॉग के टेम्पलेट या लेआउट में जाएं. वहां एडिट एचटीएमएल पर क्लिक करें। (एचटीएमएल कोड में परिवर्तन करने से पहले अपनी टेम्पलेट का बैकअप जरूर रखें। इससे आप अपनी मूल टेम्पलेट फिर से पा सकते हैं। टेम्पलेट को डाउनलोड करने का तरीका यहां दिया गया है।)

6. यहां आपको



लिखा मिलेगा। या हो सकता है कि आपको



लिखा मिले।

7. इसके ठीक नीचे यह कोड पेस्ट कर दें



8. इसमें URL of your icon file की जगह वह इमेज यूआरएल पेस्ट कर दें, जिसे आपने स्टेप 4 में सेव किया था।

9. save template changes बटन को क्लिक कर दें।

अब आपके ब्लॉग पर फेवआइकन लग गया है। इसे फेवरैट्स में सेव करेंगे तो भी यह आइकन आपको दिखेगा।
अगर कहीं प्रक्रिया उलझन भरी लगी हो तो बताइएगा जरूर।

13 comments:

  1. Replies
    1. प्रवीण जी आपने फोटो कहाँ से होस्ट की

      Delete
  2. blog ki encyclopedia kahna chahiye aapke blog ko

    ReplyDelete
  3. blog ki encyclopedia

    ReplyDelete
  4. कल दिन भर माथापच्ची कर के आखिर हमने भी अपना favicon बना ही लिया. आपको एक किलो धन्यवाद भज रहे हैं. इतने आसान स्टेप्स में बताया है आपने कि देख कर डर नहीं लगा...ये और बात है कि बीच में कई बार छोड़ कर भागने का मन किया :) पर अंत भले का भला.
    हिंदी ब्लॉग टिप्स पर बड़ी आसानी से साडी समस्याओं का हल मिल हाता है, वो भी tried and टेस्टेड. बस एक हेल्प और कर दीजिये, ऑफलाइन हिंदी टाइपिंग के लिए क्या करूँ? कैफे हिंदी टाइपिंग टूल डाउनलोड किया था पर वो काम नहीं कर रहा.

    ReplyDelete
  5. is vishay par aap ki ek pahale bhi post dekhi thi main ne.
    sabhi ke liye upyogi jaankari hai.

    ReplyDelete
  6. अपने ब्लॉग पर भी फेविकान लगाने के बाद धन्यवाद जरूरॊ था । मझ जैसा अल्प जानकारभी कर सका ,कम नहीं है । आभार ।

    ReplyDelete
  7. shukriya is jaankari ke liye-- trial ke liye abhi fevicon lagaya to hai.

    ReplyDelete
  8. 3. इस इमेज को सेव कर लें और गूगलपेजेज या किसी अन्य free image hosting वेबसाइट पर इसे होस्ट कल लें। (अगर आपको इसमें समस्या आ रही है तो साइडबार में लगे चैट-बा‍क्स के जरिए मुझसे संपर्क किया जा सकता है।)



    मै यहीं पर अटक गया हूँ. free image hosting वेबसाइट पर इसे होस्ट नहीं कर पा रहा हूँ

    ReplyDelete
  9. 3. इस इमेज को सेव कर लें और गूगलपेजेज या किसी अन्य free image hosting वेबसाइट पर इसे होस्ट कल लें। (अगर आपको इसमें समस्या आ रही है तो साइडबार में लगे चैट-बा‍क्स के जरिए मुझसे संपर्क किया जा सकता है।)



    मै यहीं पर अटक गया हूँ. free image hosting वेबसाइट पर इसे होस्ट नहीं कर पा रहा हूँ


    mr.shashankmehta@gmail.com

    ReplyDelete
  10. kya bat hai mai ne bhi badal dala

    koti koti dhanyawad

    dekhane ke liyeyaha dabaye

    ReplyDelete
  11. नहीं हो रहा है....
    यहाँ से होस्ट कर रहे हैं इमेज को
    http://tinypic.com/
    बताइयेगा कि क्या करें

    ReplyDelete
    Replies
    1. @ Dr. Kumarendra Singh Sengar जी, अब आप फेवआइकॉन सीधे ही ब्लॉग के टेम्पलेट आप्शन में जा कर लगा सकते हैं. क्योंकि यह सुविधा अब ब्लॉगर सीधे ही दे रहा है. यह पोस्ट उस वक़्त लिखी गयी थी जब ब्लॉगर पर यह सुविधा नहीं थी.

      हैपी ब्लॉगिंग।

      Delete