ब्लॉग का पता बदलिए - हिन्दी ब्लॉग टिप्स

Breaking

Thursday, April 24

ब्लॉग का पता बदलिए

किसी भी ब्लॉग की सफलता में उसकी सामग्री के साथ उसके यूआरएल यानी वेबपते का भी अहम योगदान होता है। क्योंकि शुरुआत में यह सर्च इंजनों में अच्छी रैंक नहीं बना पाता और इसे पाठक किसी एग्रीगेटर, आरएसएस फीड या सीधे यूआरएल का प्रयोग कर पढ़ते हैं। इसलिए अगर आपके ब्लॉग का पता याद करने में कठिन है तो यह इसकी पहुंच को सीमित कर सकता है। अगर आपका ब्लॉग अभी नया है और इसे ज्यादा लोग नहीं देखते, तो आप अपने पते को दुरुस्त कर लीजिए। यह एकदम आसान है। पता ऐसा चुनिए, जो याद रखने में आसान हो, जुबान पर सहजता से आता हो और आपके ब्लॉग के शीर्षक से मेल खाता हो। जानते हैं यूआरएल बदलने की कला-

1. सबसे पहले ब्लॉगर अकाउंट में लोग़- इन कीजिए। यहां आपको डैशबोर्ड नजर आ रहा होगा।

2. उस ब्लॉग पर क्लिक करें, जिसका यूआरएल आप बदलना चाहते हैं।

3. शीर्षक के ठीक नीचे setting टैब को चुनें।

4. इसके नीचे लगी बार में Publishing टैब को चुनें।

5. बॉक्स में नया पता लिखें और परिवर्तन को सेव कर दें। अगर आपका मनचाहा पता उपलब्ध होगा तो आपका ब्लॉग इस नए पते पर देखा जा सकता है।

यह जानकारी उन दोस्तों के लिए भी काम की है, जो अपने ब्लॉग को अपने पर्सनल डोमेन नेम पर ट्रांसफर करना चाहते हैं।

No comments:

Post a Comment