बॉटम स्क्रॉल का अंदाज निराला - हिन्दी ब्लॉग टिप्स

Breaking

Thursday, May 1

बॉटम स्क्रॉल का अंदाज निराला

अपने ब्लॉग को भीड़ से अलग करने का शानदार नुस्खा। आप इसकी लेफ्ट बॉटम बार पर मनचाहा स्क्रॉल मैसेज लगा सकते हैं। पहले यह बता देते हैं कि बॉटम बार क्या होती है। ब्राउजर में नीचे की ओर जहां से पेज लोडिंग के स्टेटस का पता चलता है, बॉटम बार कहलाती है। इस परीक्षण ब्लॉग पर जाइए। यहां नीचे आपको स्वागत का संदेश नजर आ रहा होगा। यही मैसेज कहलाता है लेफ्ट बॉटम स्क्रॉल मैसेज। आप इसी तरह अपना मनचाहा मैसेज अपने ब्लॉग पर भी लगा सकते हैं। इसके लिए किसी तरह के तकनीकी कुशलता की भी जरूरत नहीं है। तरीका एकदम आसान है।

1. अपने ब्लॉग के डैशबोर्ड पर जाएं।

2. जिस ब्लॉग पर लेफ्ट बॉटम स्क्रॉल मैसेज लगाना है, उसके ले-आउट में जाएं।

3. साइडबार में एड ए गेजेट पर क्लिक करें।

4. HTML/JavaScript को ब्लॉग में जोड़ने का ऑप्शन चुनें।

5. टाइटल की जगह खाली छोड़ दें और कंटेंट में यह जावास्क्रिप्ट कोड पेस्ट कर दें।

<script language="JavaScript">

<!-- Hide this from older browsers

// This script was supplied by Hindi Blog Tips

// http://tips-hindi.blogspot.com



var Count = 3;

var Text = " ** Thank you for visiting Hindi Blog Tips.";

var Speed = 60;

var timerID = null;

var TimerRunning = false;



var i = 0;

while (i ++ < 140)

Text = " " + Text;



function Scroll(){

window.status = Text.substring(Count++, Text.length);

if (Count == Text.length)

Count = 0;

timerID = setTimeout("Scroll()", Speed);

TimerRunning = true;

}



function Start(){

Stop();

Scroll();

}



function Stop(){

if(TimerRunning)

clearTimeout(timerID);

TimerRunning = false;

}



Start();



// end hide -->

</script>


6. कोड की छठी लाइन में ** Thank you for visiting Hindi Blog Tips. की जगह अपना मनचाहा मैसेज लिख लें।

7. सेव करते ही आपके ब्लॉग पर लेफ्ट बॉटम स्क्रॉल मैसेज दिखने लगेगा।


क्लासिक वर्जन-जो यूजर्स ब्लॉगर का पुराना वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं, वे ऊपर दिए गए जावास्क्रिप्ट कोड को इस तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
1. ब्लॉग के डैशबोर्ड पर जाएं।
2. पहले टेम्पलेट और उसके बाद एडिट एचटीएमएल चुनें।
3. इस कोड को body पार्ट में कहीं भी पेस्ट करें और चेंज को सेव कर दें।
4. सेव करते ही आपके ब्लॉग पर लेफ्ट बॉटम स्क्रॉल मैसेज दिखने लगेगा।

क्या आपको यह लेख पसंद आया? अगर हां, तो ...इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए ना !!

हिन्दी ब्लॉग टिप्स की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त मंगाइए!!!!!!!!!!

7 comments:

  1. बॉटम स्क्रॉल का जावास्क्रिप्ट कोड नहीं पता चल पा रहा है ! आपने जिस साईट पे क्लिक करने को कहा है वहां भी नही है ! कृपया कोड उपलब्ध कराने की कृपा करें !

    ReplyDelete
  2. प्रकाश जी, तकलीफ के लिए माफी। सुविधा के लिए अब मैंने इस कोड को पोस्ट पर ही लगा दिया है। आप यहां से इसे कॉपी कर सकते हैं।

    ReplyDelete
  3. आशीष जी
    नमस्कार !
    पहले मुझे लगा था कि आप अच्छे आदमी हैं, लेकिन अब मैं भली-भांति जान गया हूँ कि आप सचमुच बहुत ही अच्छे आदमी हैं ! आप जिस तरह लोगों की मदद कर रहे हैं वो अत्यन्त सराहनीय है ! आपने मुझे अत्यन्त प्रभावित किया है ! मैंने अपने ब्लॉग पर आपके बताये हुए सारे ट्रिक्स / फार्मूले एक-एक कर इस्तेमाल किए और सभी में 100 प्रतिशत कामयाबी मिली ! ये अलग बात है कि मैंने सिर्फ़ अपने मतलब की चीजें ही रखीं ! बाकी को Remove कर दिया ! इसका एक कारण यह भी था कि बहुत सारी चीजों को शामिल करने से ब्लॉग को open होने में काफी समय लगता था !
    बहरहाल मैंने तो अपना गुरु आपको मान लिया, अब आप अपना चेला मुझे मानें - न मानें !
    आपके ब्लॉग की यशकीर्ति दिन-दूनी रात चौगिनी फैले ! इसके लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाएं !

    -प्रकाश गोविन्द (लखनऊ)
    aajkiaawaaz.blogspot.com

    ReplyDelete
  4. Bhaiya aap mahan hain Aap ne jo hindi ki madad kari hain wo saharniye hain, mene aap ko apna blogs guru man liya hain.
    www.kalkiastro.blogspot.com
    www.kalkiastro2.tk
    kartikey
    09258739993

    ReplyDelete
  5. Dear Sir,

    i remove navbar than my post body width increase. Now pl told me what i do to decrease it.

    ReplyDelete
  6. i like ur blog very much.thanks for ur tricks.

    ReplyDelete