अगली पोस्ट में यह जानकारी कि पोस्ट के साथ इस तरह का हाइलाइटर कैसे लगाएं। विजिट करते रहिए हिन्दी ब्लॉग टिप्स
ऐसा कई साथियों के साथ होता है। वैसे तो ब्लॉगर पर बने ब्लॉग की खासीयत है कि वह अपने आप प्रचलित सर्च इंजनों में शुमार होता है। लेकिन फिर भी अच्छा रहेगा कि आप खुद अपने ब्लॉग को प्रमुख सर्च इंजनों में शामिल करें। इससे आपके ब्लॉग पर ट्रेफिक बढ़ेगा और आपके प्रशंसक पाठकों के लिए आपके ब्लॉग तक पहुंचना आसान हो जाएगा।1. गूगल
गूगल सर्च इंजन में अपने ब्लॉग को शामिल करने के लिए इस लिंक पर जाएं। यहां अपने ब्लॉग का यूआरएल यानी पता लिखें, कमेंट्स लिखें और वर्ड वेरिफिकेशन के बाद एंटर कर दें। दो या तीन दिन में गूगल आपके ब्लॉग को अपने सर्च इंजन में दिखाने लगेगा।
2. याहू
याहू सर्च इंजन पर अपने ब्लॉग को शुमार करने के लिए इस लिंक पर जाएं। ब्लॉग का यूआरएल दें, साइट की फीड लिखें (ब्लॉगर के लिए साइट फीड http://YourBlogName.blogspot.com/atom.xml है) और इसे एंटर कर दें। आपका ब्लॉग याहू सर्च इंजन में शामिल हो जाएगा।
3. अल्टाविस्टा
अल्टाविस्टा सर्च इंजन में अपना ब्लॉग शामिल करने का लिंक यहां है।
अन्य सर्च इंजन
कुछ ऐसी भी वेबसाइट्स हैं जो आपके ब्लॉग को सौ से ज्यादा सर्च इंजनों में शामिल करने का दावा करती हैं। एडमी ऐसी ही एक वेबसाइट है। ऐसी और भी वेबसाइटें मिल जाएंगी। आप इन्हें आजमा सकते हैं, लेकिन अपनी रिस्क पर।
badhiya likha hai dost.. :)
ReplyDeleteआशीष जी, यहां पर आपके सारे आलेखों को आर्काइव रूप में देखने की व्यवस्था नहीं दिख रही. कृपया उसे यहाँ लागू करें.
ReplyDeleteआपका प्रयास सराहनीय है. ब्लॉग कैसे बनाएं, कैसे लिखें, हिन्दी कैसे लिखें इत्यादि के कछ शुरूआती फंडों के लिंक भी दें तो यह साइट परिपूर्ण हो जाएगी.
बहुत ही बढ़िया लिखा हैं आपने .दोस्तों अगर आपको चौधरी चरण सिंह विश्र्वविद्यालय के बारे मैं कुछ जानना हैं तो यहाँ देखे http://ccsuniversity.blogspot.com/
ReplyDeleteगुरु जी आपने साइटोँ से जुड़ने की अच्छी जानकारी दी ।लेकिन गुरु जी मेरी एक परेशानी है कि मेरा ब्लोग जिसका का नाम Sansar तथा जिसका Url http://vishwaharibsr.blogspot.com हैँ ये google.co.in browser मेँ पूरी तरह नहीँ खुलता हैँ अर्थात पेज तो खुलता है मगर मेरी रचनायेँ नहीँ दिखाता हैँ। जबकि post publish करते समय उपरोक्त url link भी लिखा हैँ। जबकि अन्य browser जैसे :- Mozella firefox, google safari & opera mini आदि मेँ पूरी तरह खुलता हैँ। Please इसका कोई समाधान बताएँ।
ReplyDeleteगुरु जी आपने साइटोँ से जुड़ने की अच्छी जानकारी दी ।लेकिन गुरु जी मेरी एक परेशानी है कि मेरा ब्लोग जिसका का नाम Sansar तथा जिसका Url http://vishwaharibsr.blogspot.com हैँ ये google.co.in browser मेँ पूरी तरह नहीँ खुलता हैँ अर्थात पेज तो खुलता है मगर मेरी रचनायेँ नहीँ दिखाता हैँ। जबकि post publish करते समय उपरोक्त url link भी लिखा हैँ। जबकि अन्य browser जैसे :- Mozella firefox, google safari & opera mini आदि मेँ पूरी तरह खुलता हैँ। Please इसका कोई समाधान बताएँ।
ReplyDeleteअच्छी जानकारी है मेरे काम आयेगी ! धन्यवाद
ReplyDeletehttp://adhyatmjyotishdarshan.blogspot.com/
thanks sir
ReplyDelete