लेकिन फिर भी फोटो के साथ कैप्शन का इस्तेमाल किया जा सकता है। कैसे? आइए जानते हैं-
1. पिछली पोस्ट में बताए गए तरीके से इमेज को अपनी पोस्ट के साथ अपलोड कीजिए।
2. अब आपको विंडो में कुछ इस तरह का एचटीएमएल कोड दिखेगा।

3. सबसे अंतिम क्लोज टैग(/a) से पहले कैप्शन इस तरह लिख दें।

4. पोस्ट को पब्लिश कर दें। आपको फोटो के साथ कैप्शन भी दिखने लगेगा।

कैप्शन लिखने का फायदा- पहला फायदा तो यह कि पाठक के लिए उस फोटो के मायने बढ़ जाते हैं। दूसरा फायदा यह कि यह अतिरिक्त वर्णन आपकी पोस्ट को सर्च इंजन में ज्यादा पाठक दिला सकता है।
धन्यवाद आशीष जी! बहुत दिनों से इस समस्या का हल खोज रहा था आपने परेशानी दूर कर दी
ReplyDeleteफोटो में केप्शन लगाने की जानकारी अच्छी है.
ReplyDeleteक्या ये केवल "center" image पर काम करता है?
ReplyDeleteआदित्यजी, आप इसे चाहें जैसे काम में ले सकते हैं। left, right या center. इसके लिए पोस्ट एडिटर से एलाइनमेंट के बटन की मदद ली जा सकती है।
ReplyDeleteफोटो में केप्शन लगाने की जानकारी अच्छी है.
ReplyDeleteअच्छी जानकारी। बहुतों की भटकन का इलाज है आपके पास!
ReplyDeleteकाम की जानकारी, आज से ही उपयोग करेंगे।
ReplyDelete