अक्सर हिन्दी ब्लॉग्स पर प्रविष्ठियों में इस्तेमाल की गई इमेज पर कैप्शन नहीं लगा होता। ऐसे में कई बार पाठक भ्रमित हो जाते हैं कि यह फोटो किसका है या इस फोटो की प्रासंगिकता क्या है? इसलिए अच्छा होगा कि आप इमेज के साथ कैप्शन का भी इस्तेमाल करें। ब्लॉगर में इमेज अपलोड करने का आसान सा तरीका है, जिसे पिछली पोस्ट में बताया भी गया है, लेकिन इसके साथ कैप्शन लिखने का कोई तरीका नहीं है।
लेकिन फिर भी फोटो के साथ कैप्शन का इस्तेमाल किया जा सकता है। कैसे? आइए जानते हैं-
1. पिछली पोस्ट में बताए गए तरीके से इमेज को अपनी पोस्ट के साथ अपलोड कीजिए।
2. अब आपको विंडो में कुछ इस तरह का एचटीएमएल कोड दिखेगा।
3. सबसे अंतिम क्लोज टैग(/a) से पहले कैप्शन इस तरह लिख दें।
4. पोस्ट को पब्लिश कर दें। आपको फोटो के साथ कैप्शन भी दिखने लगेगा।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का रेखाचित्र (व्हाटअबाउटयू डॉट कॉम से साभार)
कैप्शन लिखने का फायदा- पहला फायदा तो यह कि पाठक के लिए उस फोटो के मायने बढ़ जाते हैं। दूसरा फायदा यह कि यह अतिरिक्त वर्णन आपकी पोस्ट को सर्च इंजन में ज्यादा पाठक दिला सकता है।
Thursday, May 8
New
इमेज पर कैप्शन लगाएं
About Ashish Khandelwal
वर्ष 2003 से विज्ञान एवं तकनीकी विषयों पर लेखन। देश के प्रतिष्ठित समाचार पत्र—पत्रिकाओं में तीन हजार से अधिक आलेख प्रकाशित। 'राजस्थान पत्रिका' में पिछले नौ वर्ष से साप्ताहिक कॉलम 'टेक गुरु' का प्रकाशन। डिजिटल और सोशल मीडिया विशेषज्ञ। सम्पर्क करें: com.ashish@gmail.com
basic-tricks
Labels:
basic-tricks
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
धन्यवाद आशीष जी! बहुत दिनों से इस समस्या का हल खोज रहा था आपने परेशानी दूर कर दी
ReplyDeleteफोटो में केप्शन लगाने की जानकारी अच्छी है.
ReplyDeleteक्या ये केवल "center" image पर काम करता है?
ReplyDeleteआदित्यजी, आप इसे चाहें जैसे काम में ले सकते हैं। left, right या center. इसके लिए पोस्ट एडिटर से एलाइनमेंट के बटन की मदद ली जा सकती है।
ReplyDeleteफोटो में केप्शन लगाने की जानकारी अच्छी है.
ReplyDeleteअच्छी जानकारी। बहुतों की भटकन का इलाज है आपके पास!
ReplyDeleteकाम की जानकारी, आज से ही उपयोग करेंगे।
ReplyDelete