पिछली 25 पोस्ट तक एक साथ दिखाने वाला विजेट - हिन्दी ब्लॉग टिप्स

Breaking

Saturday, August 29

पिछली 25 पोस्ट तक एक साथ दिखाने वाला विजेट


क्या आप ब्लॉगर पर महीने के हिसाब से पोस्ट दिखाने वाले विजेट से परेशान हैं। तब तो यह आकर्षक विजेट आपके काम का हो सकता है। इसकी मदद से आप अपनी पिछली प्रविष्ठियां साइडबार में दिखा सकते हैं। दिखाए जाने वाली प्रविष्ठियों की संख्या का चुनाव अपने हिसाब से कर सकते हैं। यानी 1 से लेकर 25 तक कुछ भी। थंबनेल दिखा सकते हैं और उनके साथ कमेंट की संख्या भी दिखा सकते हैं। यानी सब कुछ कस्टमाइज करना चुटकियों का खेल है।

पहले इस विजेट का डेमो इस टेस्ट ब्लॉग की साइडबार में देखिए-

अब जानते हैं इसे लगाने का तरीका-

सबसे पहले ब्लॉग के लेआउट पर जाइए और एड ए विजेट पर क्लिक कीजिए।

इस तस्वीर में दिखाए गए Featured टैब पर क्लिक कीजिए।



यहां आपको ऊपर से छठे स्थान पर Recent Posts विजेट दिख रहा होगा। इसके सामने + पर क्लिक कीजिए।



यहां खुलने वाली विंडो में अपने ब्लॉग का पता भरिए व अन्य सैटिंग अपनी मर्जी के अनुसार कीजिए।


सैव करते ही यह आकर्षक विजेट आपके ब्लॉग पर होगा।

यहां आप ताज़ा टिप्पणियां, ट्विटर अपडेट जैसे विजेट भी पा सकते हैं।

पिछले महीने से ब्लॉगर ने विजेट निर्माताओं को अपना विजेट बनाकर ब्लॉगर के मंच पर लाने की सुविधा दी है, जिससे उनका फायदा सभी ब्लॉगर साथियों को मिल सके। इसी के तहत बाहरी वेबसाइटों ने ये विजेट तैयार किए हैं।

तो आजमाइए इस विजेट को.. हैपी ब्लॉगिंग.




क्या आपको यह लेख पसंद आया? अगर हां, तो ...इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए ना !!

हिन्दी ब्लॉग टिप्स की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त मंगाइए!!!!!!!!!!

42 comments:

  1. बेहतरीन जानकारी आशीष भाई, धन्यवाद्… क्या इस विजेट में पिछली पोस्टें ही दिखायेगा, अपनी मनचाही चुनिंदा पोस्ट नहीं?

    ReplyDelete
  2. अच्छी जानकारी आशीष जी

    आज आपके साथ फिर से बोदूराम है :)

    ReplyDelete
  3. इतनी सान्दार जान्कारी दि है आपने इसका कौन से सब्दो मे सुक्रिया अदा करु, आप हमारे गली भी आये और हमारे ब्लोग के लिये एक नया गैजेट्स बनायें, फिलहाल बहुत हि अछ्छा लिख रहे हं

    ReplyDelete
  4. हिन्दी टिप्स द्वारा दी गई जानकारी काफी अछ्छी है जिसका इस्तेमाल आप सब को बेहत्तर बनाएगा, मगर यह जानकारी कोई नई नही है | इस तरीके का एक विजेट "ब्लॉग बुखार " ब्लॉग पर भी है, यहाँ आने वाले सभी ब्लॉगर से अनुरोध है की "भोजपुरी खोज" जो एक ब्लॉग एग्रिनेटर है पर भी अपना ब्लॉग दिखाएँ, मगर हिन्दी टिप्स की तो बात ही निराली है ,हिन्दी टिप्स भी भोजपुरी खोज पर सामिल है जिसे इस महीने का "ब्लॉग ऑफ़ द मंथ" चुना गया है जिसकी औपचारिक घोसना कल भोजपुरी खोज पर होगी॥ धनयबाद..

    ReplyDelete
  5. वाह आशीष जी! क्या संयोग है कि इसी विषय पर मेरे इस लेख के एक घंटे के बाद ही आपकी यह पोस्ट आई है।
    http://aaina.jagdishbhatia.com/2009/08/get-more-pageloads-on-your-blog.html
    वैसे इस विजेट में केवल पच्चीस ही नहीं आप इसमें जितने चाहे उतने लेख दिखा सकते हैं ।

    ReplyDelete
  6. धन्यवाद बन्धुवर! लीजिए साहब मैंने जोड़ भी लिया.

    ReplyDelete
  7. वर्डप्रेस में यह सुविधा काफी दिनों से थी .. ब्‍लागस्‍पाट में अभी आया है .. मैने लगा भी दिया !!

    ReplyDelete
  8. मैं तो समझा था कि यह महज संयोग है मगर आपका कमैंट मॉडरेट ना करना तो कुछ और ही बताता है

    ReplyDelete
  9. धन्‍यवाद आशीष जी। आपने ब्‍लॉगिंग को सचमुच ही खुशनुमा बना दिया है। इस तरकीब को भी तुरंत आजमाते हैं।

    आम रुचि की खास खबरें : देसी एडीटर

    ReplyDelete
  10. ये बढ़िया है!

    ReplyDelete
  11. ये वाकई लाजवाब है धन्यवाद।

    ReplyDelete
  12. उपयोगी विजेट है यह.

    ReplyDelete
  13. अच्छी जानकारी के धन्यवाद।

    ReplyDelete
  14. बहुत बढ़िया ज़नाब!
    कमाल की जानकारी दी है।
    अभी ट्राई करते हैं।

    ReplyDelete
  15. लाजवाब !लाजवाब !


    धन्यवाद

    ReplyDelete
  16. अच्छी जानकारी, बढ़िया है आशीष भाई

    ReplyDelete
  17. बहुत बढ़िया आशीष। मनभावन जानकारी है। पर दिक्कत ये है कि इससे तो पूरा साईड बार भर जाएगा। पच्चीस की जगह कुछ कम नहीं हो सकती क्या? वैसे मैने अभी प्रयोग कर नही देखा है। पर तुमने जो पिछला विजेट बताया था-टैग वाला वो ही मुझे ज्यादा पसंद आया।
    खैर बहुत शुभकामनाएं...

    ReplyDelete
  18. कल्पना की वस्तु को हकीकत देख कर अच्छा लगा। आभार।

    ReplyDelete
  19. @ जगदीश जी भाटिया

    अल्प ज्ञान अज्ञान से भी ज्यादा खतरनाक होता है। आपने फ़रमाया कि इस विजेट के जरिये २५ से ज्यादा पोस्ट दिखाई जा सकती है। आप मुझे किसी भी ब्लाग पर इस तरह से २५ से ज्यादा पोस्ट लगाकर दिखा दिजिये।

    रही बात पोस्ट के आगे या पीछे होने की। तो यह कोई टेलिविजन न्युज चैनल की ब्रेकिंग न्युज तो है नही जो सबसे तेज होने का दावा किया जाये। आप इस टेस्ट ब्लाग पर जाकर पोस्ट के पब्लिश होने का समय देख सकते हैं। हिंदी ब्लाग टिप्स की पोस्ट के समय को भी आप चाहेंगे तो मैं उजागर कर दूंगा।

    वैसे आपकी सूचना के लिये बतादूं कि यह विजेट एक महिने से भी ज्यादा समय पहले जारी हो चुका है और हिंदी ब्लाग टिप्स पर जानकारी पाठको की इमेल के आधार पर पोस्ट लिख कर दी जाती है। हो सकता है आगे जाकर आप कहीं यह भी पढे कि ब्लाग कैसे बनाया जाता है?:)

    इस ब्लाग का उद्देष्य पाठकों की जिज्ञासा शांत करना है ना कि नये या पुराने के खेल मे उलझना।

    हैपी ब्लॉगिंग.

    ReplyDelete
  20. बहुत अचछी जानकारी

    ReplyDelete
  21. लाजवाब, कुछ कहने की कतई गुन्‍जाइश नहीं, ऐसी जानकारियों के लिये ही मे आपके ब्लाग पर सुबह शाम पधारता हूँ,
    हैपी ब्लॉगिंग.

    ReplyDelete
  22. वाह आशीष भाई...एक बार फ़िर बहुत ही बढिया विज़ेट...हिंदी ब्लोग जगत में आपका योगदान ..अभूतपूर्व है..

    ReplyDelete
  23. bahut hi badhiya jankari di........shukriya.

    ReplyDelete
  24. ज्यादा बड़ाई करके आपकी शान मे गुस्ताखी नही करूंगा । इस पोस्ट के लिये केवल एक ही शब्द है धन्यवाद ।

    ReplyDelete
  25. आशीष भाई,
    बेहतरीन जानकारी धन्यवाद्...

    ReplyDelete
  26. अच्छी और उपयोगी जानकारी

    ReplyDelete
  27. अजित जी,

    इस विजेट की मदद से आप 1 से लेकर 25 पोस्ट तक दिखा सकते हैं। आपके पास पोस्ट की संख्या को कस्टमाइज करने का ऑप्शन है। इसलिए साइडबार भरने जैसी समस्या नहीं आएगी।

    हैपी ब्लॉगिंग

    ReplyDelete
  28. ye to kafi kaam ka widget hai...

    ReplyDelete
  29. मैने पुरातत्ववेत्ता ब्लॉग पर यह विज़ेट लगाया है सेपरेटर लाइन निकाल देने से कुछ जगह और मिल जाती है लेकिन मनचाही पोस्ट सिलेक्ट करने का ऑप्शन होता तो और मज़ा आता -शरद कोकास

    ReplyDelete
  30. मेरे ब्लोग की प्रथम वर्षगांठ पर आप सभी मेरे ब्लोग पर पधार कर मुझे आशीश देकर प्रोत्साहित करें ।
    ” मेरी कलाकृतियों को आपका विश्वास मिला
    बीत गया साल आप लोगों का इतना प्यार मिला”

    ReplyDelete
  31. बढीया जानकारी है| वैसे विजेट और वो ब्लागर का मंथ दिखाने वाला लगाना भी बढीया रहेगा|

    बुढीया जानकारी

    ReplyDelete
  32. अत्यन्त उपयोगी जानकारी । ब्लॉग छोटा पड़ने लगा है आपके विजेट्स के लिये ।

    ReplyDelete
  33. ashis ji

    mere blog me post karte waqt sirsak lagane wala box nhi aa rha hai. isliye mai apne post me sirsak nhi laga pa rha hu. kya aap koi madad kar sakte hai.

    ReplyDelete
  34. achhi jankari hai par wo jyada achha rahta hai...click karne pe hi apke blog pe aa jaye...

    ReplyDelete
  35. ashish,
    Bahut acha blog hai apka. very informative.
    unfortunately i dont write in hindi.
    but well done.

    ReplyDelete
  36. लेकिन यह केवल ब्लॉग के मुख्य पते पर ही दीखता है, जब कोई ब्लोग्वानी या चिट्ठाजगत से किसी खास पोस्ट के पते पर जाने से नहीं दिखता, मिसाल के तौर पे मैंने इसे http://hamarianjuman.blogspot.com पर देखा तो यह दिख रहा था लेकिन जब मैंने http://hamarianjuman.blogspot.com/2009/09/uniformcommon-civil-code.html पर देखा तो यह पेज कैन नॉट बी... करके आ गया.

    कृपया इसका समाधान बताएं, इंतज़ार रहेगा.

    आपका प्रशंषक
    सलीम खान
    "हमारी अंजुमन"

    ReplyDelete
  37. आशीष जी मैने अपने ब्लॉग पर इसको लगाया लेकिन इसके साथ पिक्चर शो नही हो रही है कृपा कर जानकरी दे..

    कोपल

    ReplyDelete