क्या यह बक्सा काम का है ?? - हिन्दी ब्लॉग टिप्स

Breaking

Friday, May 1

क्या यह बक्सा काम का है ??

पिछले कुछ दिनों से मैं ब्लॉग की साइडबार में कम जगह में ज्यादा से ज्यादा पोस्ट दिखाने का सरलतम तरीका ढूंढ़ रहा था। अचानक यह टैब बॉक्स तैयार हुआ तो लगा कि मुझे वह औज़ार मिल गया है, जिसकी तलाश थी। यह बहुत छोटे आकार का है और हिन्दी ब्लॉग टिप्स की चुनिंदा 50 पोस्ट को व्यवस्थित रूप से पाठकों के सामने रखता है। देखिए यह बक्सा-



इस बक्से को साइडबार में काम करता हुआ इस टेस्ट ब्लॉग पर देखें

स्पष्ट करना चाहता हूं कि यह बक्सा मैंने ब्लॉग पोस्ट की लेबल सूची की आरएसएस फीड से तैयार किया है। इसकी खासियत यह है कि यह मेरे द्वारा चुनी गईं 50 प्रविष्ठियों को यहां बहुत कम जगह में न केवल तरतीब से प्रस्तुत कर रहा है, बल्कि आप किसी पोस्ट पर क्लिक कर उसका सारांश भी यहां पढ़ सकते हैं। इसके बाद अगर वह लेख आपको काम का लगता है तो आप उस पर पहुंच सकते हैं।

क्या आप भी अपनी पोस्ट दिखाने के लिए ऐसा ही बक्सा चाहते हैं? स्पष्ट कर देता हूं कि इसमें तकनीकी दक्षता की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। आप यह विजेट तीन से पांच मिनट में आसानी से तैयार कर अपने ब्लॉग की साइडबार में टांग सकते हैं। अगर आपको यह पसंद आया और इसे बनाने के तरीके में आपकी रुचि है तो कृपया मुझे टिप्पणी के माध्यम से सूचित कीजिए। यथेष्ठ पाठकों की रुचि की स्वीकृति मिलते ही इसे बनाने का तरीका पोस्ट में देने की कोशिश करूंगा।






क्या आपको यह लेख पसंद आया? अगर हां, तो ...इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए ना !!

हिन्दी ब्लॉग टिप्स की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त मंगाइए!!!!!!!!!!

44 comments:

  1. यह बक्सा तो बहुत अच्छा लग रहा है........हमारी तरफ़ से तो पूर्ण सहमती है.....अच्छा होता अगर आप यह बक्सा अपने ब्लाग के साइडबार मे दिखलाते तो समझने मे ज्यादा आसानी होती. आभार.

    गुलमोहर का फूल

    ReplyDelete
  2. आशीष जी कर दो तैयार,
    कुछ दिन के लिए लगा लेंगे. क्योंकि जिस तरह मुसाफिर कहीं टिकते नहीं हैं, उसी तरह इसे भी कुछ दिन बाद चलता कर देंगे. अगर बढ़िया रेस्पोंस मिला तो परमानेंट भी कर देंगे.

    ReplyDelete
  3. बिलकुल काम की है जनाब. अगर हम इस्तेमाल ना भी करें तो भी आपसे आग्रह है की इस पर जानकारी जरूर पोस्ट करें.

    ReplyDelete
  4. अरे साहब आपकी तो हर अदा काम की है.ङम तो तकनीक की ए.बी.सी.डी. आप से ही सीखे हैं अन्य मित्रो को भी आपको पढ़ने की सलाह देते हैं.बयान ज़ारी रहे मेर सरकार.

    ReplyDelete
  5. चंदन कुमार झा जी,

    आपकी सलाह के बाद इस बक्से को साइडबार में दिखाने के लिए यह टेस्ट ब्लॉग बना दिया है-
    इस बक्से को साइडबार में काम करता हुआ इस टेस्ट ब्लॉग पर देखें

    ReplyDelete
  6. निश्चय ही तैयार करने का तरीका बताइये । मैं तो ऐसा कोई विजेट तलश कर ही रहा हूं जिससे अपनी ज्यादातर प्रवष्टियाँ दिखायी जा सकें ।

    अगली पोस्ट के इंतजार में । धन्यवाद ।

    ReplyDelete
  7. यह तो काम का है ..जरुर इस के बारे में विस्तार से बताये ..शुक्रिया

    ReplyDelete
  8. है आशीष आशीष को कम्प्यूटर उस्ताद।
    बन जाये यह बाक्स तो मुझको रखिये याद।

    भाई बड़े काम की चीज।

    सादर
    श्यामल सुमन
    09955373288
    www.manoramsuman.blogspot.com
    shyamalsuman@gmail.com

    ReplyDelete
  9. आशीष भाई, तरकीब बढि़या है। लेकिन एक बात मेरी समझ में नहीं आयी - टेस्‍ट ब्‍लॉग पर गूगल का विज्ञापन दिख रहा है जबकि मेन ब्‍लॉग पर वह मुझे नहीं दिख रहा।

    ReplyDelete
  10. आशीष खण्डेलवाल जी!
    धन्यवाद!!
    यह बक्सा उपयोगी है। इसे अपने ब्लाग पर लगाने जा रहा हूँ।
    महोदय,
    पिछले कुछ दिनों से मेरे ब्लाग के ऊपर आधा इंच का खाली स्थान दिखाई दे रहा है।
    आज एक टिप्पणी में विनय जी ने इसका उपचार भी बताया है। परन्तु मेरी छोटी बुद्धि इसे समझने में नाकाम रही। यदि आपको कष्ट न हो तो इसका सरल इलाज बताने की कृपा करें।

    ReplyDelete
  11. आशीष जी।
    इस बक्से को लगाने की विधि भी तो स्पष्ट कर दें।

    ReplyDelete
  12. Ashishji

    This is really nice box can u send me this coding so i use in my blog http://albelakhari.blogspot.com/

    ReplyDelete
  13. अरे वाह! दन्न से बताओ मित्र!

    ReplyDelete
  14. jarur kaam ka hai.isey banane ka method batayeeyega.

    ReplyDelete
  15. नयी पोस्ट का इंतजार है । यह बहुत काम का बक्सा है । कई ब्लोगो पर पहले भी देखा है। अब आप इसके बारे मे बताये ।

    ReplyDelete
  16. यह बकसा बहुत ही काम का है । इसके बारे मे जरूर बताये । हो सके तो मेनू बार पर भी एक पोस्ट लिखे अभी तक हिन्दी मे कोई पोस्ट मेनू बार पर नहिं लिखी गयी है ।

    ReplyDelete
  17. भैया जी, चुनाव का रंग आप पर भी चढ़ गया है। पहले वायदा करते हैं (पोस्ट दिखा दी) अब वोट मांगते हैं (यदि हम तैयार हों तो) उसके बाद ही युक्ति बतायेंगे।
    चलिए जी हमारा वोट आपके पक्ष में, दबा दी बटन...अब विकास कार्य करिये।

    ReplyDelete
  18. वाह .. बहुत अच्‍छा बनाकर हमलोगों को भी सिखाएं।

    ReplyDelete
  19. भाई हम भी लाईन मे लगे हैं.

    रामराम.

    ReplyDelete
  20. बढ़िया तो है.

    ReplyDelete
  21. बना डालो जो होगा देखा जायेगा।

    ReplyDelete
  22. बढिया है । इंतज़ार कर रहे हैं ।

    ReplyDelete
  23. हे प्रभु...
    ये तुम मेरी कैसी परीक्षा ले रहे हो ?
    मिठाई की दुकान पर लेजाकर पूछते हो..."क्यों बे, मिठाई खायेगा ?"
    मैं डाईबिटीज़ का मरीज़ नहीं हूँ.
    खाऊंगा, खाऊंगा, खाऊंगा..हज़ार बार खाऊंगा.
    अब ज़ल्दी से बक्सा बना का दे दो, बस्स.

    ReplyDelete
  24. शुक्रिया आशीष .....काम का है.....

    ReplyDelete
  25. उपयोगी जानकारी।

    ReplyDelete
  26. yah box to bare kaam ka hai...

    ReplyDelete
  27. यह तो काम का है ..वाह ..नयी पोस्ट का इंतजार है ।

    ReplyDelete
  28. अरे बॉस आप कुछ सुझाइए और हम उसको हम इस्तेमाल न करे ऐसा तो ही नहीं सकता, तो आप जल्दी से काम पर लग जाइये...हम लोग इंतज़ार कर रहे हैं

    ReplyDelete
  29. अरे आशीष जी नेकी और पूछ-पूछ...
    इस बॉक्स की हर ब्लोगर को जरुरत है,सबसे जायदा मुझे
    कृपा कर जल्दी से बताएँ इसे बनाना कैसे है !
    मुझे बेसब्री से इंतज़ार है !

    ReplyDelete
  30. ये तो जबरदस्त लग रहा है आशीष जी...कृपया विस्तार से बतायें

    ReplyDelete
  31. बड़े काम की चीज है आपके अगले पोस्ट का बेसब्री से इन्तजार रहेगा

    ReplyDelete
  32. बहुत बढ़िया प्रयोग है ! बता ही डालिए |

    ReplyDelete
  33. GOOD MORNING SIR! WAKAI POST K0 SANKSHEP ME DIKHANE WALA YAH BOX "GAGAR ME SAGAR" KA KAAM KAREGA. PLEASE HAME BHEE ISE LAGANE KA TARIKA BATAIYE. deepakkazh@gmail.com

    ReplyDelete
  34. हमें भी ये बक्सा ला दीजिये ना भैयाजी....

    http://deveshvyas.blogspot.com

    ReplyDelete
  35. गुरुजी एक बहुत बड़ी समस्या आन पड़ी है , आज जब नये संदेश हेतु पोस्टिंग पेज खोला तो पाया कि वहाँ का सारा प्रारूप ही बदला है | रोमन टाइपिंग का हिन्दी [ देवनागरी ] रूपांतरण नही हो पा रहा है ,इस समस्या से त्राण दिलाने की कृपा करें | आप के माध्यम से यह भी जानना चाहूँगा क़ि ऐसा मेरे ही साथ हुआ है ,अथवा किसी अन्य ब्लॉगर साथी को भी इस अनुभव स हो कर गुज़रना पद रहा है |

    ReplyDelete
  36. वाह यह है गागर में सागर...
    शुक्रिया
    मीत

    ReplyDelete
  37. नमस्कार,
    कल ब्लाग पर एक साल पूरा हुआ और आज एक समस्या आन खड़ी हो गई। हम आज अपना एकाउंट साइन इन कर रहे हैं तो पासवर्ड डालने पर वह बता रहा है कि योअर एकाउंट डिसएबल्ड (Your account is dissabeled)।
    क्या समस्या हो गई होगी, बताइयेगा। हमें तो इस बारे में बहुत कुछ जानकारी नहीं है। कृपया अतिशीघ्र जवाब दीजिएगा ताकि हम फिर से अपने ब्लाग पर कुछ न कुछ लिख सकें।
    धन्यवाद
    BLOG URL http://kumarendra.blogspot.com
    e-mail - dr.kmarendra@gmail.com

    ReplyDelete
  38. ज़नाब इस बक्से को जोड़ने की प्रक्रिया से अवगत कराने के लिए आग्रह है

    ReplyDelete
  39. ji haaN zaroor bataiyega janaab

    ReplyDelete
  40. ji iske bare mein jarur janna chahti hun, dhanyawad.

    shubhkamnayen

    ReplyDelete