आपके ब्लॉग का हिन्दी सर्च इंजन - हिन्दी ब्लॉग टिप्स

Breaking

Monday, January 5

आपके ब्लॉग का हिन्दी सर्च इंजन

आपके ब्लॉग का ऐसा सर्च इंजन तैयार करना चुटकियों का काम है, जिसमें आप हिन्दी में लिखकर अपने ब्लॉग से कोई भी सामग्री तलाशने की सुविधा अपने पाठकों को दे सकते हैं। खुद आजमाइए हिन्दी ब्लॉग टिप्स से इस सर्च इंजन को (यही सर्च इंजन ऊपर हैडर में भी मौजूद है)। यहां आप हिन्दी अथवा अंग्रेजी में टाइप कर कोई भी सामग्री तलाश सकते हैं (साभारः quillpad)।



क्या आप भी अपने ब्लॉग के लिए ऐसा ही सर्च इंजन बनाना चाहते हैं?

आइए जानते हैं यह आसान सा तरीका-

1. Quillpad वेबसाइट के इस पेज पर जाइए। यहां इस तरह का फॉर्म खुलेगा।



2. इस फॉर्म में नाम और ई-मेल एड्रेस भरिए। यूआरएल की एंट्री नीचे समझाए अनुसार कीजिए।

http://आपका-ब्लॉग.blogspot.com/search?q=quill


यह लाइन कॉपी कीजिए और इसे सबमिट यूआरएल के बॉक्स में पेस्ट कर दीजिए। आपका-ब्लॉग की जगह आपके ब्लॉग का नाम लिखना नहीं भूलें।

3. सेवा शर्तों से सहमति जताने के बाद आपको इस तरह का कोड मिलेगा।



4. आप दिए गए कोड को कॉपी कर इसे ले-आउट>>एड ए गेजेट>>एचटीएमएल/जावास्क्रिप्ट के साथ लगा सकते हैं। ज्यादा सहज ऊपर वाला कोड रहेगा। इस कोड में साइज में परिवर्तन भी संभव है। चाहें तो इस कोड को पोस्ट के साथ भी काम लिया जा सकता है।

अब आपके ब्लॉग का हिन्दी सर्च इंजन तैयार हो जाएगा। अगर आप गूगल, याहू जैसे सर्च इंजनों पर हिन्दी में लिख कर खोज करने वाला सर्च इंजन चाहते हैं तो हिन्दी स्टोर की मदद से सकते हैं।

क्या आपको यह लेख पसंद आया? अगर हां, तो ...इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए ना !!

हिन्दी ब्लॉग टिप्स की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त मंगाइए!!!!!!!!!!

18 comments:

  1. बड़ी मेहनत करते हो, तुम्हारी मेहनत को सलाम

    ReplyDelete
  2. पसंद आया भाई!!!

    लगाने की कोशिश करता हूँ!!!

    ReplyDelete
  3. अच्छा है आशीष..

    ReplyDelete
  4. पसंद आया भाई!!!

    लगाने की कोशिश करता हूँ!!!

    ReplyDelete
  5. अब तो यह बता रहा है!!!

    "Could not locate 'quill' in the search query. You may have to manually type the query during registration"

    ReplyDelete
  6. और हाँ आशीष जी!!!

    आपने हेडर इमेज बदली है!!

    अब बढ़िया लग रहा है!!

    ReplyDelete
  7. कान पकड़ा !!

    आपके सलाह के अनुसार नहीं किया था!!!

    ReplyDelete
  8. प्रवीण त्रिवेदी...प्राइमरी का मास्टर
    प्रवीण त्रिवेदी...प्राइमरी का मास्टर

    ReplyDelete
  9. भाई बहुत बहुत आभर। मैंने भी अपने ब्लाग में आपकी सीख पर ही लगाया है। आपकी सीख पर ही हम जैसे अनाडी थोडा बहुत जानने समझने लगे हैं।

    ReplyDelete
  10. आप हमें काम के जुगाड़ बताते रहते हैं। धन्‍यवाद।

    ReplyDelete
  11. आशीष जी नमस्कार,
    मैंने आपके बताये अनुसार ये सर्च इंजन लगा लिया है. बढ़िया काम कर रहा है.
    धन्यवाद.

    ReplyDelete
  12. ek aur upyogi gadget.Dhnywaad

    ReplyDelete
  13. बड़े काम की जानकारी दे दी आपने. लगाने की कोशिश करता हूं. धन्यवाद.

    ReplyDelete
  14. हां, प्रवीण जी की कमेंटिंग की शैली भी बढ़िया है .

    ReplyDelete
  15. मानना होगा - वैल्यूयेबल टिप!
    धन्यवाद।

    ReplyDelete