5. अपने ब्लॉग रोल में अच्छे ब्लॉग्स को जगह दें
ब्लॉग पर ब्लॉग रोल काफी अहम चीज है। साइडबार में उन ब्लॉग्स की लिस्ट, जिन्हें आप रोजाना पढ़ते हैं और उनकी हर हलचल से खुद को और अपने पाठकों को वाकिफ रखना चाहते हैं। कई बार आपके ब्लॉग पर कुछ पाठक सिर्फ इसलिए भी आ सकते हैं, क्योंकि उन्हें आपकी ब्लॉग लिस्ट पसंद है। साथ ही अगर कोई ब्लॉग आपकी लिस्ट में है तो काफी संभावनाएं हैं कि उस ब्लॉग की लिस्ट में भी आपका नाम शामिल हो। तो पाठक पाने का यह तरीका भी तो अपनाइए (वैसे हिन्दी ब्लॉग टिप्स फिलहाल इस सुविधा का इस्तेमाल नहीं कर रहा है)। ब्लॉग लिस्ट जोड़ने का तरीका इस पोस्ट में है- पसंदीदा चिट्ठों की ब्लॉग लिस्ट बनाएं (Video Tutorial)
6. अच्छे ब्लॉग्स के फोलोअर बनें
अच्छे ब्लॉग्स के फोलोअर बनने से न केवल आप उनकी अपडेट्स अपने डेशबोर्ड में पा सकते हैं, बल्कि आप उनकी साइडबार में अहम स्थान भी पा सकते हैं। मिसाल देखिए- फिलहाल हिन्दी ब्लॉग टिप्स की फोलोअर लिस्ट में 77 पाठक हैं। आपको अंतिम 18 की तस्वीरें यहां दिख रही होगी (शेष को भी आसानी से देखा जा सकता है)। अब हिन्दी ब्लॉग टिप्स पर आने वाला पाठक इनके प्रोफाइल पर भी क्लिक कर सकता है। उनके ब्लॉग पर जा सकता है। तो है न समझदारी अच्छे ब्लॉग्स का फोलोअर बनने में। फोलोअर बनने का तरीका इस पोस्ट में है- आपके ब्लॉग के Followers (प्रशंसक)
ब्लॉग पर ट्रेफिक बढ़ाएं-3
ब्लॉग पर ट्रेफिक बढ़ाएं-4
ब्लॉग पर ट्रेफिक बढ़ाएं-5
क्या आपको यह लेख पसंद आया? अगर हां, तो ...इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए ना !!
हिन्दी ब्लॉग टिप्स की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त मंगाइए!!!!!!!!!!
धन्यवाद आशीष जी ,
ReplyDeleteएक और संग्रहण करने योग्य पोस्ट के लिए |
आप मेरे ब्लॉग के फालोअर बने ये मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात है ,
नियमित आते रहें और मार्गदर्शक टिप्पणिया भी देते रहे |
badhiya kaha aapne ........
ReplyDeleteआपके सभी फ़ार्मूले मैने अपने ब्लोग पर लगा रखे है धन्यवाद ।
ReplyDeleteaaj hi aajmaate hain ; par aapko hamaara follower to banana hi padega!!!!!!!!!
ReplyDeletevaise blog list ko parmanent rakhne ka koi upay hai kya????????????
ReplyDeleteब्लॉगरी का सबसे बड़ा गुर यह है कि यदि आप किसी को समझा नहीं पा रहे हैं, तो उसे उलझा दीजिए।
ReplyDeleteha ha ha ha ha ha ha
pasand aaya yah vichaar!!!!
आपके यह सूत्र ब्लॉग का भला तो करते ही हैं, एक सामुदायिक भावना का विकास भी साथ ही होता चलता है. एक ही तीर से दो शिकार. अब किसी काम को करने से 'भाव' भी बने और 'सद्भाव' भी तो और क्या चाहिए.
ReplyDeleteहाँ, अपनी शीर्ष टिप्पणीकारों वाली विजेट का ख़याल करिए. मुझे लगता है वह अपडेट होना भूल गयी है.
ReplyDeleteबात ऐसी है की मैं उसमें अपना नाम कई दिनों से ढूँढा करता हूँ, पर मिलाता ही नहीं. खैर! इस नाम में क्या रखा है ?
प्रवीण जी, हम तो प्राइमरी का मास्टर के कबसे फॉलोअर हैं। आपने यह विकल्प ही देर से लगाया है..
ReplyDeleteहिमांशु जी, आपका नाम तो हिन्दी ब्लॉग टिप्स परिवार में काफी ऊपर है। वैसे आप शीर्ष टिप्पणिकारों में भी दिखाई दे रहे हैं.. बधाई और धन्यवाद सभी साथियों को अमूल्य टिप्पणियों के लिए।
धन्यवाद, मैंने ब्लौगवाणी और हिन्दी ब्लौग-टिप्स को अपने ब्लौग पर लगा लिया है. आशा है आगे भी आप मार्ग निर्देशन करते रहेंगे.
ReplyDeleteएस.के.वर्मा
team-skv.blogspot.com