हिन्दी सर्च इंजन विजेट तैयार है - हिन्दी ब्लॉग टिप्स

Breaking

Friday, November 14

हिन्दी सर्च इंजन विजेट तैयार है

पिछली पोस्ट में आपको हिन्दी में टाइप कर गूगल से हिन्दी सामग्री खोजने वाले सर्च इंजन का डेमो दिखाया गया था। यह विजेट अब पूरी तरह से तैयार है और इसे आप अपने ब्लॉग की साइडबार में लगा सकते हैं। आपको केवल नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करना है। उसके बाद खुलने वाली विंडो में अपने ब्लॉगर अकाउंट में लॉग-इन करना है और उसके बाद यह विजेट सीधे ही आपके ब्लॉग पर पहुंच जाएगा।




आपके ब्लॉग की साइडबार में यह कुछ ऐसा दिखेगा-



( नोट-1 अगर यहां कोई बॉक्स नजर नहीं आ रहा है तो कृपया ऊपर दिख रही खाली जगह पर कर्सर लाइए और राइट क्लिक कर रिफ्रेश का बटन दबाइए।
नोट-2 अगर आप यह पोस्ट मेल या फीड रीडर के जरिए पढ़ रहे हैं तो इस बटन को पाने के लिए आपको मूल पोस्ट पर आना होगा।)


अगर आप केवल आपके ही ब्लॉग से सामग्री खोजने वाला सर्च इंजन अपने ब्लॉग पर लगाना चाहते हैं तो आप अपने ब्लॉग की जानकारी मुझे टिप्पणी में दे सकते हैं। आपके ब्लॉग के लिए खास सर्च इंजन का कोड आपके लिए हिन्दी ब्लॉग टिप्स तैयार करेगा।

क्या आपको यह लेख पसंद आया? अगर हां, तो ...इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए ना !!

हिन्दी ब्लॉग टिप्स की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त मंगाइए!!!!!!!!!!

No comments:

Post a Comment