उफ! यह क्या हुआ? कुन्नू जी की फ्री में बनी वेबसाइट हिन्दीमजा डॉट कॉम तो हैक हो गई। हिन्दी ब्लॉग जगत में तकनीकी क्षेत्र में शानदार काम कर रहे कुन्नू जी की 25 अगस्त, 2008 को एक पोस्ट पढ़ी थी। उन्होंने लिखा था कि उन्होंने बिना कोई रोकड़ा खर्च किए अपने डोमेन पर एक वेबसाइट बनाई है और इसे पाकर वे काफी खुश हैं।
इसके बाद उन्होंने हिन्दीमजा वेबसाइट पर काफी अच्छा काम किया। इसमें रजिस्टर करने के ऑप्शन डाले और पता नहीं क्या-क्या किया। पाठकों ने भी इसमें काफी दिलचस्पी दिखाई, लेकिन आज कुन्नू भाई फ्री में वेबसाइट बनाने पर अफसोस कर रहे होंगे। कारण जानना चाहते हैं- यह वेबसाइट हैक कर ली गई है। तुर्की की किसी साइबर ऑपरेशंस टीम द्वारा। पता नहीं कुन्नू भाई और पाठकों ने इस साइट पर अपने कितने वक्त का निवेश किया होगा। पता नहीं सारी सामग्री को कुन्नू भाई हैकर्स के हाथों से कब तक छुड़वा पाएंगे। साथ ही उनके कुन्नूब्लॉग पर जगह-जगह जो हिन्दीमजा के लिंक लगे हैं, वे भी उन्हें हटाने होंगे।
मेरी तो ब्लॉगर साथियों को यही सलाह है कि वे ब्लॉगर या वर्डप्रेस जैसे सम्माननीय सेवा प्रदाताओं के साथ उनकी शर्तों को पूरा करते हुए जुड़े रहें और अगर उन्हें अपने डोमेन पर आना है तो बाकायदा उसे खरीदें (इसे केवल 500 रुपए खर्च कर पाया जा सकता है)। वरना आप फोकट के माल की तलाश में वक्त यूं ही जाया करते रहेंगे।
अपडेट- हिन्दीमजा के हैक होने की जानकारी मिलते ही कुन्नू जी पूरी मुस्तैदी के साथ इसे वापस पाने में जुट गए हैं। उनके पास इस साइट का पूरा बैकअप है और उम्मीद है कि वे शीघ्र ही इसे फिर से पा लेंगे। पढ़िए उनकी पोस्ट- हिन्दीमाजा हैक हूवा तो डरने की जरूरत नही है
क्या आपको यह लेख पसंद आया? अगर हां, तो ...इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए ना !!
हिन्दी ब्लॉग टिप्स की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त मंगाइए!!!!!!!!!!
इसके बारे में विस्तृत जानकारी दे ....बहुत सी बातें जानने की उत्सुकता है इस विषय पर
ReplyDelete"साथ ही उनके कुन्नूब्लॉग पर जगह-जगह जो हिन्दीमजा के लिंक लगे हैं, वे भी उन्हें हटाने होंगे"
ReplyDeleteसब ठीक है और साईट हैक नही हूवा है सीर्फ .index हैक हूवा है।
कोई लींक हटाने की जरूरत नही पडेगी।
कुन्नू जी शुक्र है कि केवल इंडेक्स ही हैक हुआ.. हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं कि आप जल्द से जल्द अपनी वेबसाइट फिर से पा लें। वैसे अभी तक हिन्दीमजा पर यह संदेश दिख रहा है
ReplyDeleteWarning: require_once(header.php) [function.require-once]: failed to open stream: No such file or directory in /home/glk616/public_html/hindimaja.com/index.php on line 7
Fatal error: require_once() [function.require]: Failed opening required 'header.php' (include_path='.:/usr/lib/php:/usr/local/lib/php') in /home/glk616/public_html/hindimaja.com/index.php on line 7
Maine bhi Tripod.com par apni website (ourdharohar.tripod.com) banayi thi. Kya iska bhavishya bhi aisa hi hone ki sambhavana hai.
ReplyDeleteआशीष सर, शुभ प्रभात!
ReplyDeleteमैं आपसे फ़ोन पर आपके ब्लॉग जैसा ब्लॉग बनाने के बारे में पूछा था. आपको एक ईमेल भी हमने किया है. मैं जानना चाहता हूँ कि मई अपने ब्लॉग पर किसी भी लिंक को सबसे ऊपर किस तरह लगाऊं जैसा कि आपने अपने ब्लॉग में "मुख्या पृष्ठ", परिचय" आदि के लिए लगाया है?????? प्लीज़ जरूर बताएँगे. आपका--दीपक
deepakkazh@gmail.com
हम तो डर ही गये थे कि कुन्नू की सारी मेहनत ही न बेकार चली जाये. भगवान ने बचा लिया.
ReplyDelete:)...hacking seeekhane walon ke saath hacking???yah kya hua kunnu bhayee??
ReplyDeleteare jab dhurndhron ke saath aisa ho raha hai to ham kahan jayen
ReplyDeleteगुगल साइट से अच्छी कोइ जगह नही है फ्री वेब साइट बनाने के लिये । विकल्प उसमे जरूर कम है लेकिन विश्वसनीयता है ।
ReplyDeletebhai hme bhi hacking sikhaye jara
ReplyDelete