अपडेट- 1. ताला तोड़ना नामुमकिन नहीं होता। लेकिन फिर भी इससे कुछ हिफाजत तो होती ही है। यह ताला टैक्स्ट चोरी को नामुमकिन भले ही न बनाए, लेकिन मुश्किल तो बनाता ही है। इससे भी मज़बूत ताला अगली पोस्ट में दिया गया है।
2. यह ताला इंटरनेट एक्सप्लोरर में ही काम करता है, फायरफॉक्स में नहीं।
हिन्दी ब्लॉग टिप्स के इस पेज पर किसी भी टैक्स्ट को सलेक्ट कीजिए। क्या कहा? टैक्स्ट सलेक्ट ही नहीं हो रहा। होगा कैसे? इस पर ताला जो लगा है। क्या आप भी अपने ब्लॉग पर यह ताला लगाना चाहते हैं?
ज्यादातर हिन्दी ब्लॉगर इस समस्या से परेशान हैं कि जी-तोड़ मेहनत कर वे अपने ब्लॉग पर कुछ मौलिक सामग्री डालते हैं
और कोई चोर उनकी सामग्री को कॉपी-पेस्ट कर अपने ब्लॉग पर छाप देता है। यानी मेहनत आपकी और वाहवाही उनकी। इस समस्या को दूर करने के लिए हिन्दी ब्लॉग टिप्स ने एक खास ताला बनाया है। अगर इस ताले को आप अपने ब्लॉग की साइडबार में जगह दे देंगे तो कोई भी आपकी सामग्री चुराने की हिमाकत नहीं कर सकता। आइए जानते हैं इस ताले को लगाने की आसान सी प्रक्रिया-
1. अपने ब्लॉग के डैशबोर्ड पर जाएं।
2. जिस ब्लॉग पर ताला लगाना है, उसके Layout में जाएं।
3. साइडबार में Add a Gadget पर क्लिक करें।
4. HTML/JavaScript को ब्लॉग में जोड़ने का ऑप्शन चुनें।
5. टाइटल की जगह खाली छोड़ दें और कंटेंट में नीचे लिंक में दिया गया जावास्क्रिप्ट कोड पेस्ट कर दें।
कोड के लिए यहां क्लिक करें
तरीका इस इमेज में दिखाया गया है-
6. सेव करते ही आपके ब्लॉग पर इस तरह का ताला नजर आने लगेगा।
आपके ब्लॉग की साइडबार में अगर यह नजर आ रहा है तो अब आपके ब्लॉग का टैक्स्ट सुरक्षित है।
नोट- (1) जो साथी पूरे ब्लॉग पर ताला लगाना चाहते हैं वे संबंधित कोड को साइडबार में पेस्ट करें।
(2) जो साथी चुनींदा पोस्ट पर ही ताला लगाना चाहते हैं वे उस पोस्ट की सामग्री के अंत में कोड पेस्ट कर पोस्ट को पब्लिश करें। (हिन्दी ब्लॉग टिप्स से कई काम के कोड कॉपी किए जाते हैं, इसलिए इसकी केवल इसी पोस्ट पर ताला लगाया गया है।)
अच्छी जानकारी...... पर जिनको चोरी करना होगा , वे देखकर टाइप नहीं करेंगे क्या ? कहा ही गया है चोर के लिए ताला कैसा ?
ReplyDeleteकम से कम नया चोर तो चोरी नही ही कर पायेगा , अच्छी जानकारी के धन्यवाद
ReplyDeleteशुक्रिया आशीष एक ओर काम की जानकारी के लिए
ReplyDeleteहिन्दी चिट्ठा जगत में अधिकांश लोग फायर फॉक्स प्रयोग करते हैं और इसमें आपका कोड बिल्कुल काम नहीं करता। यह कोड इन्टरनेट एक्सप्लोरर पर बहुत बढ़िया काम करता है।
ReplyDeleteऔर फिर हमारे राजस्थान में एक कहावत है कि ताले तो साहूकारों के लिये होते हैं चोरों के लिये नहीं। जिन्हें चोरी करनी है वे कैसे भी कर ही लेंगे।
फिर भी आपने मेहनत से पोस्ट लिखी उसके लिये बधाई।
ताला लगाना सिखाने के लिये शुक्रिया..
ReplyDeleteमे आप सब की बातो से सहमत हू, जिसने भी कॊइ चीज चोरी करनी हे , फ़िर चाहे कितने ही ताले लगा दो ,अजी बहुत आसान हे , हां मेरे जेसे नोसिखिये के लिये मुश्किल हे बस,लेकिन मेरे बच्चो ने मुझे एक दम से बता दिया तरीका,बहुत ही आसान तरीका हे
ReplyDeleteआभार जानकारी के लिए.
ReplyDeletelekh ke lie badhayi.
ReplyDeleteYAh aap ke is post ka hi copy paste tha. mere yahan se to bahut asani se copy ho raha hai.???
अच्छी पोस्ट है आशीष जी पर जैसा कि और कमेन्टस में कहा गया है कि जिसे चोरी करना है वह तो चोरी कर ही लेगा किसी न किसी तरह से वह कान सीधा न पकडते हुए घुमाकर कर पकड लेगा लेकिन फिर भी बहुत बहुत शुक्रिया इस पोस्ट के लिए मैं भी अपने ब्लॉग में आजमाउंगा
ReplyDeleteअरे यह क्या अनर्थ कर दिया ! यारों के अरमानों पर ही ताला "जड "दिया : इतना बडा अन्याय ? ? ?
ReplyDeleteताला लगा दिया,शुक्रिया जनाब.
ReplyDeleteफिरभी कमज़र्फ कहां मानेंगे.
मेरे हिसाब से अगर किसी को कोई विचार या रचना अच्छी लगती है तो उसे इसकी आजादी होनी चाहिए कि वो अगर चाहे तो उस रचना को प्रकाशित करके अपने ब्लॉग कि शोभा बढ़ा सके और इस प्रकार वह रचना और भी लोगो तक पहुच जायेगी. बस ज़रूरी यह है कि यदि हम किसी और कि रचना अपने ब्लॉग पर प्रकाशित करते हैं तो उसके साथ साथ उस रचना का टाइटल और मूल ब्लॉग लेखक का नाम अवश्य प्रकाशित करें.
ReplyDelete...रवि श्रीवास्तव
'मेरी पत्रिका'
www.meripatrika.co.cc
मुझे आपका यह लेख अच्छा लगा और मैंने भी अपने ब्लॉग पर ताला लगा लिया .कृपया मुझे बताएं की मैं दूसरों के ब्लॉग पर हिन्दी में टिपण्णी कैसे करुँ.क्या आई गूगल से ऐसा किया जा सकता है .
ReplyDeleteमुझे उपयुक्त ताला समझ नहीं आया !
DeleteThis comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDeleteआपके इस उपाय से मेरा ब्लोग ्पूरी तरह सुरक्षित हो गया
ReplyDeleteधन्य्वाद
आशीष जी आप का शुक्रिया जो इतनी अच्छी जानकारी मुझे आपके इस ब्लॉग पर मिली |
ReplyDeletejan kari ke liye dhanyawad jara is pe bhi ja ke dekhe
ReplyDeletehttp://catrat.110mb.com/raju.php
देखिए वाकई में जिसको चोरी करनी होगी वो कर ही लेगा।।।।। और वैसे भी कोई टेक्स्ट ही तो चुराएगा..लिखने की कला-कौशल और भाव के खजाने पर थोड़े ही डाका डाल पाएगा।
ReplyDeleteनमस्कार दोस्तों
ReplyDeleteमैं रवि सर की बात से सहमत हूँ
अगर कविता अच्छी हैं तो उसे आज़ादी होनी चाहिए
मुझे आपकी कविता बहुत पसंद आई वंदना जी
चर्चा मंच पर मेरा ब्लोग्स को सामिल करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्वाद .हम तो अभी ब्लोग्स के दुनिया में नए है.बस आपनी भावनाए लिख देता हु .दिल में उठे भाव को ब्लोग्स से बात कर लेता हु.
ReplyDeleteचर्चा मंच पर मेरा ब्लोग्स को सामिल करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्वाद .हम तो अभी ब्लोग्स के दुनिया में नए है.बस आपनी भावनाए लिख देता हु .दिल में उठे भाव को ब्लोग्स से बात कर लेता हु.
ReplyDeleteचर्चा मंच पर मेरा ब्लोग्स को सामिल करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्वाद .हम तो अभी ब्लोग्स के दुनिया में नए है.बस आपनी भावनाए लिख देता हु .दिल में उठे भाव को ब्लोग्स से बात कर लेता हु.
ReplyDeleteआपके द्वारा जीतनी भी जानकारी दी जा रही है वह काफी उपयोगी है. अच्छी जानकारी के लिए धन्यवाद.
ReplyDeleteभाई मैंने भी लगा लिया है।
ReplyDeleteभाई साहिब आपका या कोड मोजिल्ला फायर फोक्स वर्ज़न ४ में काम कर रहा है
ReplyDeleteform :-
http://www.cityjalalabad.com
भाई साहिब आपका या कोड मोजिल्ला फायर फोक्स वर्ज़न ४ में काम कर रहा है | परन्तु फिर भी अगर कोई आपके ब्लॉग का टेक्स्ट चुराने चाहे तो बहुत से तरीकें है इस को चुराने के | एक शेयर कर रहा हूँ | मैं मोज़िला फायर फोक्स प्रयोग करता हूँ इस लिए कर इसी के माध्यम से कह रहा हूँ | आपके इस ब्लॉग को मोज़िला फायर फोक्स में खोलें व् फाइल पर क्लिक कर के सेव पेज एज पर क्लिक करें व् वह स्थान सलेक्ट करें जहाँ इस पेज को सेव करना चाहें कर लें | सेव करने के बाद इसे किसी भी टेक्स्ट एडिटर में इसे खोल कर इस ब्लॉग को कापी किया जा सकता है |
ReplyDeletegreat job, dear...
ReplyDeleteआप रवि सर की बात से सहमत हैं,
ReplyDeleteपर आपने ताला हटाया नहीं.
चोर आपकी विचारधारा को फ़ैलाने का काम ही तो करते हैं.
न लगाइए अच्छे विचारों के फैलाव पर ताला.
www.mppatwari.com
very nice information...
ReplyDeleteye code link kaam nahin kar rahaa...plz koi aur solution bataiye..
ReplyDeletebahut bahut shukriyaaaaaaaa..........atleast.......chor kuch mehnat kr ke hii chorii kregaa............free me copy paste to rokaa jaayega...........aabhaar
ReplyDeleteDear Sir, there is nothing when we open link given below point no. 5. I am getting below link which is wrong.
ReplyDeletehttp://ww1.quickfilepost.com/