ब्लॉग पर ताला लगाइए (टैक्स्ट चोरी रोकें) - हिन्दी ब्लॉग टिप्स

Breaking

Tuesday, August 26

ब्लॉग पर ताला लगाइए (टैक्स्ट चोरी रोकें)


अपडेट- 1. ताला तोड़ना नामुमकिन नहीं होता। लेकिन फिर भी इससे कुछ हिफाजत तो होती ही है। यह ताला टैक्स्ट चोरी को नामुमकिन भले ही न बनाए, लेकिन मुश्किल तो बनाता ही है। इससे भी मज़बूत ताला अगली पोस्ट में दिया गया है।

2. यह ताला इंटरनेट एक्सप्लोरर में ही काम करता है, फायरफॉक्स में नहीं।


हिन्दी ब्लॉग टिप्स के इस पेज पर किसी भी टैक्स्ट को सलेक्ट कीजिए। क्या कहा? टैक्स्ट सलेक्ट ही नहीं हो रहा। होगा कैसे? इस पर ताला जो लगा है। क्या आप भी अपने ब्लॉग पर यह ताला लगाना चाहते हैं?

ज्यादातर हिन्दी ब्लॉगर इस समस्या से परेशान हैं कि जी-तोड़ मेहनत कर वे अपने ब्लॉग पर कुछ मौलिक सामग्री डालते हैं
और कोई चोर उनकी सामग्री को कॉपी-पेस्ट कर अपने ब्लॉग पर छाप देता है। यानी मेहनत आपकी और वाहवाही उनकी। इस समस्या को दूर करने के लिए हिन्दी ब्लॉग टिप्स ने एक खास ताला बनाया है। अगर इस ताले को आप अपने ब्लॉग की साइडबार में जगह दे देंगे तो कोई भी आपकी सामग्री चुराने की हिमाकत नहीं कर सकता। आइए जानते हैं इस ताले को लगाने की आसान सी प्रक्रिया-

1. अपने ब्लॉग के डैशबोर्ड पर जाएं।

2. जिस ब्लॉग पर ताला लगाना है, उसके Layout में जाएं।

3. साइडबार में Add a Gadget पर क्लिक करें।



4. HTML/JavaScript को ब्लॉग में जोड़ने का ऑप्शन चुनें।



5. टाइटल की जगह खाली छोड़ दें और कंटेंट में नीचे लिंक में दिया गया जावास्क्रिप्ट कोड पेस्ट कर दें।

कोड के लिए यहां क्लिक करें

तरीका इस इमेज में दिखाया गया है-



6. सेव करते ही आपके ब्लॉग पर इस तरह का ताला नजर आने लगेगा।

Text selection Lock by Hindi Blog Tips

आपके ब्लॉग की साइडबार में अगर यह नजर आ रहा है तो अब आपके ब्लॉग का टैक्स्ट सुरक्षित है।

नोट- (1) जो साथी पूरे ब्लॉग पर ताला लगाना चाहते हैं वे संबंधित कोड को साइडबार में पेस्ट करें।
(2) जो साथी चुनींदा पोस्ट पर ही ताला लगाना चाहते हैं वे उस पोस्ट की सामग्री के अंत में कोड पेस्ट कर पोस्ट को पब्लिश करें। (हिन्दी ब्लॉग टिप्स से कई काम के कोड कॉपी किए जाते हैं, इसलिए इसकी केवल इसी पोस्ट पर ताला लगाया गया है।)

33 comments:

  1. अच्छी जानकारी...... पर जिनको चोरी करना होगा , वे देखकर टाइप नहीं करेंगे क्या ? कहा ही गया है चोर के लिए ताला कैसा ?

    ReplyDelete
  2. कम से कम नया चोर तो चोरी नही ही कर पायेगा , अच्छी जानकारी के धन्यवाद

    ReplyDelete
  3. शुक्रिया आशीष एक ओर काम की जानकारी के लिए

    ReplyDelete
  4. हिन्दी चिट्ठा जगत में अधिकांश लोग फायर फॉक्स प्रयोग करते हैं और इसमें आपका कोड बिल्कुल काम नहीं करता। यह कोड इन्टरनेट एक्सप्लोरर पर बहुत बढ़िया काम करता है।
    और फिर हमारे राजस्थान में एक कहावत है कि ताले तो साहूकारों के लिये होते हैं चोरों के लिये नहीं। जिन्हें चोरी करनी है वे कैसे भी कर ही लेंगे।
    फिर भी आपने मेहनत से पोस्ट लिखी उसके लिये बधाई।

    ReplyDelete
  5. ताला लगाना सिखाने के लिये शुक्रिया..

    ReplyDelete
  6. मे आप सब की बातो से सहमत हू, जिसने भी कॊइ चीज चोरी करनी हे , फ़िर चाहे कितने ही ताले लगा दो ,अजी बहुत आसान हे , हां मेरे जेसे नोसिखिये के लिये मुश्किल हे बस,लेकिन मेरे बच्चो ने मुझे एक दम से बता दिया तरीका,बहुत ही आसान तरीका हे

    ReplyDelete
  7. आभार जानकारी के लिए.

    ReplyDelete
  8. lekh ke lie badhayi.
    YAh aap ke is post ka hi copy paste tha. mere yahan se to bahut asani se copy ho raha hai.???

    ReplyDelete
  9. अच्‍छी पोस्‍ट है आशीष जी पर जैसा कि‍ और कमेन्‍टस में कहा गया है कि‍ जि‍से चोरी करना है वह तो चोरी कर ही लेगा कि‍सी न कि‍सी तरह से वह कान सीधा न पकडते हुए घुमाकर कर पकड लेगा लेकि‍न फि‍र भी बहुत बहुत शुक्रि‍या इस पोस्‍ट के लि‍ए मैं भी अपने ब्‍लॉग में आजमाउंगा

    ReplyDelete
  10. अरे यह क्या अनर्थ कर दिया ! यारों के अरमानों पर ही ताला "जड "दिया : इतना बडा अन्याय ? ? ?

    ReplyDelete
  11. ताला लगा दिया,शुक्रिया जनाब.
    फिरभी कमज़र्फ कहां मानेंगे.

    ReplyDelete
  12. मेरे हिसाब से अगर किसी को कोई विचार या रचना अच्छी लगती है तो उसे इसकी आजादी होनी चाहिए कि वो अगर चाहे तो उस रचना को प्रकाशित करके अपने ब्लॉग कि शोभा बढ़ा सके और इस प्रकार वह रचना और भी लोगो तक पहुच जायेगी. बस ज़रूरी यह है कि यदि हम किसी और कि रचना अपने ब्लॉग पर प्रकाशित करते हैं तो उसके साथ साथ उस रचना का टाइटल और मूल ब्लॉग लेखक का नाम अवश्य प्रकाशित करें.
    ...रवि श्रीवास्तव
    'मेरी पत्रिका'
    www.meripatrika.co.cc

    ReplyDelete
  13. मुझे आपका यह लेख अच्छा लगा और मैंने भी अपने ब्लॉग पर ताला लगा लिया .कृपया मुझे बताएं की मैं दूसरों के ब्लॉग पर हिन्दी में टिपण्णी कैसे करुँ.क्या आई गूगल से ऐसा किया जा सकता है .

    ReplyDelete
    Replies
    1. मुझे उपयुक्त ताला समझ नहीं आया !

      Delete
  14. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete
  15. आपके इस उपाय से मेरा ब्लोग ्पूरी तरह सुरक्षित हो गया
    धन्य्वाद

    ReplyDelete
  16. आशीष जी आप का शुक्रिया जो इतनी अच्छी जानकारी मुझे आपके इस ब्लॉग पर मिली |

    ReplyDelete
  17. jan kari ke liye dhanyawad jara is pe bhi ja ke dekhe

    http://catrat.110mb.com/raju.php

    ReplyDelete
  18. देखिए वाकई में जिसको चोरी करनी होगी वो कर ही लेगा।।।।। और वैसे भी कोई टेक्स्ट ही तो चुराएगा..लिखने की कला-कौशल और भाव के खजाने पर थोड़े ही डाका डाल पाएगा।

    ReplyDelete
  19. नमस्कार दोस्तों

    मैं रवि सर की बात से सहमत हूँ

    अगर कविता अच्छी हैं तो उसे आज़ादी होनी चाहिए

    मुझे आपकी कविता बहुत पसंद आई वंदना जी

    ReplyDelete
  20. चर्चा मंच पर मेरा ब्लोग्स को सामिल करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्वाद .हम तो अभी ब्लोग्स के दुनिया में नए है.बस आपनी भावनाए लिख देता हु .दिल में उठे भाव को ब्लोग्स से बात कर लेता हु.

    ReplyDelete
  21. चर्चा मंच पर मेरा ब्लोग्स को सामिल करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्वाद .हम तो अभी ब्लोग्स के दुनिया में नए है.बस आपनी भावनाए लिख देता हु .दिल में उठे भाव को ब्लोग्स से बात कर लेता हु.

    ReplyDelete
  22. चर्चा मंच पर मेरा ब्लोग्स को सामिल करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्वाद .हम तो अभी ब्लोग्स के दुनिया में नए है.बस आपनी भावनाए लिख देता हु .दिल में उठे भाव को ब्लोग्स से बात कर लेता हु.

    ReplyDelete
  23. आपके द्वारा जीतनी भी जानकारी दी जा रही है वह काफी उपयोगी है. अच्छी जानकारी के लिए धन्यवाद.

    ReplyDelete
  24. भाई मैंने भी लगा लिया है।

    ReplyDelete
  25. भाई साहिब आपका या कोड मोजिल्ला फायर फोक्स वर्ज़न ४ में काम कर रहा है
    form :-
    http://www.cityjalalabad.com

    ReplyDelete
  26. भाई साहिब आपका या कोड मोजिल्ला फायर फोक्स वर्ज़न ४ में काम कर रहा है | परन्तु फिर भी अगर कोई आपके ब्लॉग का टेक्स्ट चुराने चाहे तो बहुत से तरीकें है इस को चुराने के | एक शेयर कर रहा हूँ | मैं मोज़िला फायर फोक्स प्रयोग करता हूँ इस लिए कर इसी के माध्यम से कह रहा हूँ | आपके इस ब्लॉग को मोज़िला फायर फोक्स में खोलें व् फाइल पर क्लिक कर के सेव पेज एज पर क्लिक करें व् वह स्थान सलेक्ट करें जहाँ इस पेज को सेव करना चाहें कर लें | सेव करने के बाद इसे किसी भी टेक्स्ट एडिटर में इसे खोल कर इस ब्लॉग को कापी किया जा सकता है |

    ReplyDelete
  27. आप रवि सर की बात से सहमत हैं,
    पर आपने ताला हटाया नहीं.
    चोर आपकी विचारधारा को फ़ैलाने का काम ही तो करते हैं.
    न लगाइए अच्छे विचारों के फैलाव पर ताला.

    www.mppatwari.com

    ReplyDelete
  28. very nice information...

    ReplyDelete
  29. ye code link kaam nahin kar rahaa...plz koi aur solution bataiye..

    ReplyDelete
  30. bahut bahut shukriyaaaaaaaa..........atleast.......chor kuch mehnat kr ke hii chorii kregaa............free me copy paste to rokaa jaayega...........aabhaar

    ReplyDelete
  31. Dear Sir, there is nothing when we open link given below point no. 5. I am getting below link which is wrong.

    http://ww1.quickfilepost.com/

    ReplyDelete