ब्लॉग पर स्माइली - हिन्दी ब्लॉग टिप्स

Breaking

Monday, August 18

ब्लॉग पर स्माइली

SMILEYS ON BLOG

अपडेट (20-08-2008): पहले दिया गया कोड कुछ टेम्पलेट में काम नहीं कर रहा था इसलिए इसमें परिवर्तन कर दिया गया है। नया कोड सभी टेम्पलेट में काम कर रहा है।

स्माइलीज़ यानी इमोशन जताने का तरीका। चैटिंग करने वाले लोग जानते हैं कि एक स्माइली की कीमत एक हजार शब्दों से भी ज्यादा होती है। आखिर यह आपको मूड को जो बताती है :~ वर्डप्रेस ब्लॉग पर स्माइली बनाई जा सकती है, लेकिन ब्लॉगर पर यह सुविधा उपलब्ध नहीं है। लेकिन ब्लॉगर यूजर्स भी इनका आसानी से इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आपको अपने ब्लॉग की सैटिंग्स में मामूली सा परिवर्तन करना होगा। आइए जानते हैं यह तरीका-
(एक बार फिर अच्छा विषय सुझाने के लिए अनुरागजी का आभार)

1. डैशबोर्ड पर जाकर संबंधित ब्लॉग के लेआउट पर क्लिक करें।

2. Edit HTML पर क्लिक करें। (एचटीएमएल कोड में परिवर्तन करने से पहले अपनी टेम्पलेट का बैकअप जरूर रखें। इससे आप अपनी मूल टेम्पलेट फिर से पा सकते हैं। टेम्पलेट को डाउनलोड करने का तरीका यहां दिया गया है।)

3. Expand Widget Templates को टिक कर दें।



4. एचटीएमएल कोड में ढूंढ़ें।

5. इससे तुरंत पहले यह विशेष कोड पेस्ट कर दें।






6. परिवर्तन को सेव कर दें।



अब आपने अपने ब्लॉग में स्माइली बनाने का फीचर जोड़ लिया है। इसमें याहू स्माइलीज का प्रयोग किया गया है। आप पोस्ट या टिप्पणियों में नीचे दिए गए कोड से स्माइली बना सकते हैं-

:) --> :)


:( --> :(

:p --> :p

:D --> :D

:$ --> :$

;) --> ;)

:@ --> :@

:# --> :#

:k --> :k

:x --> :x

:o --> :o

:O --> :O

:L --> :L

:r --> :r

:s --> :s

:y --> :y

:~ --> :~

:v --> :v

:f --> :f

:d --> :d

:c --> :c

:z --> :z

नोटः याद रखें स्माइली तभी काम करेगी, जब आप इससे पहले एक स्पेस देंगे।

(सभी स्माइलीज याहू के सौजन्य से इस्तेमाल की गई हैं।)

अगर आप एचटीएमएल कोड में परिवर्तन किए बिना पोस्ट में स्माइली का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो अगली पोस्ट में यह तरीका बताया जाएगा।

यह ट्रिक कैसी लगी- प्रतिक्रिया जरूर दें :~

आप कमेंट बॉक्स में भी स्माइली का इस्तेमाल कर सकते हैं ;)

8 comments:

  1. कुछ गडबडी हो रही है आशीष...टेम्पलेट change नही ले रहा है

    ReplyDelete
  2. अजी कोई ना कोई गलती हे आप के कोड मे मेने दो घण्टे ट्राई किया लेकिन कोइ लाभ नही, धन्यवाद.

    ReplyDelete
  3. अनुरागजी एवं राजजी, पहले दिया गया कोड कुछ टेम्पलेट में काम नहीं कर रहा था। अब यह लगभग सभी टेम्पलेट में काम कर कर रहा है। कृपया एक बार इसे परखिए। समस्या नहीं आनी चाहिए। आपको हुई असुविधा के लिए खेद है :(

    ReplyDelete
  4. टेम्पलेट तो सेव हो गया है पर टिप्पणियों में ये smiley कैसे जाये?ये समझ नही आ रहा है ?

    ReplyDelete
  5. अनुरागजी, एक बार कोड लगाने के बाद यह खुद ही टिप्पणियों में भी काम करेगा। बस स्माइली बनाने से पहले एक स्पेस देना न भूलें :d

    ReplyDelete
  6. आप ने जेसा बोला हाय वेसा सब किया मगर स्माइल नही आरही तो कुछ और बताये

    ReplyDelete
  7. ये कुछ कठिन लग रहा है

    ReplyDelete
  8. hindi mai likha hi nahio ja raha sir

    ReplyDelete