क्या आप पोस्ट शिड्यूल करते हैं? - हिन्दी ब्लॉग टिप्स

Breaking

Thursday, February 19

क्या आप पोस्ट शिड्यूल करते हैं?

कुछ ब्लॉगर साथी जानना चाहते हैं कि कुछ ब्लॉग्स पर हर पोस्ट निश्चित समय पर कैसे प्रकाशित होती है (मिसाल के तौर पर रामपुरिया का हरियाणवी ताऊनामा और मानसिक हलचल)? प्रकाशन का समय न एक मिनट आगे और न एक मिनट पीछे। ऐसा पोस्ट को शिड्यूल कर किया जा सकता है। शिड्यूल्ड पोस्ट का मतलब है कि पोस्ट भले ही आप कब भी लिखें, उसे मनचाहे समय पर प्रकाशित कर सकते हैं। जानते हैं पोस्ट को शिड्यूल करने का तरीका-

1. पोस्ट लिखने वाला बक्सा (पोस्ट एडिटर) खोल लीजिए और उसमें अपनी पोस्ट लिख लीजिए।

2. नीचे Post Options पर क्लिक कीजिए।

3. दाहिनी ओर आपको Post date and time लिखा दिखाई देगा।

4. इसके नीचे दिए गए बक्सों में आप वह दिनांक और समय भर दीजिए, जब आप अपनी पोस्ट का प्रकाशन चाहते हैं।



5. PUBLISH POST पर क्लिक करते ही आपकी पोस्ट का प्रकाशन उसी वक्त होगा, जो आपने ऊपर तय किया है।

नोट- शिड्यूल्ड पोस्ट का विकल्प अपनाने से पहले अपने ब्लॉग की टाइम सैटिंग भारतीय समय के अनुसार कर लें। इसका तरीका इस पोस्ट में दिया गया है।

शिड्यूल्ड पोस्ट के फायदे-

1. ब्लॉग पर नियमितता आती है।

2. अगर आप छुट्टियां बिता रहे हैं और ब्लॉगिंग से दूर हैं, तब भी आपकी पोस्ट पाठकों तक पहुंच सकती है।

3. शनिवार और रविवार को पूरे हफ्ते की पोस्ट लिखी जा सकती हैं और इस विधि से उनका प्रकाशन हफ्ते भर तक किया जा सकता है।






क्या आपको यह लेख पसंद आया? अगर हां, तो ...इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए ना !!

हिन्दी ब्लॉग टिप्स की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त मंगाइए!!!!!!!!!!

28 comments:

  1. वाह शुक्रिया यह तो कब से तलाश कर रही थी मैं ..आसान है बताने का शुक्रिया

    ReplyDelete
  2. हम तो करते है... रात मैं पोस्ट लिखते है और सुबह ८-९ के बीच छाप देते है.. तो सभी subscriber को सुबह सुबह आदि की मेल आती है... good morning.. :)

    धन्यवाद..

    ReplyDelete
  3. Dhnywaad Ashish ji ..
    yah jaankari mujhey to hai..lekin jinhen nahin maluum un ke liye bhi yah bahut hi kaam ki jaankari hai.

    agar avkaash par bhi jatey hain to post apne time se publish hoti rahti hai.

    ReplyDelete
  4. Kafi acchi jaankari. Main to sirf Draft mein hi save karke rakh deta tha.

    ReplyDelete
  5. शुक्रिया इस जानकारी के लिए. मुझे इसी से संभंधित एक परेशानी है में जब अपने ब्लॉग को भारित्ये समय के अनुसार सेट करने की कोशिश करता हूँ तो ये चेतावनी आती "इस फार्म में त्रुटिया है "

    ReplyDelete
  6. राहुल जी, समस्या के समाधान के लिए आपको मेल भेजी है। कृपया जांच लें।

    ReplyDelete
  7. ये बहुत अच्छी बात बताई आपने. ब्लॉग हमें कितने ओपशंस देता है पर जानकारी के आभाव में हम उन्हें इस्तेमाल नहीं कर पाते. आका बहुत धन्यवाद इतना कुछ हमें बताने के लिए.

    ReplyDelete
  8. अच्छा बताया. आगे से हम भी ऐसी कोशिश करेंगे.

    ReplyDelete
  9. " i too use this option, it works fantasticaly. thanks for sharing...so nicely"

    Regards

    ReplyDelete
  10. waah mitr kamal ke ho yaar. ye jankari to--- !!!
    aabhar

    ReplyDelete
  11. आशीष जी यह तो बहुत ही बढ़िया बात बताई है आपने | हम तो अब तक ताऊ के कायल थे कि कैसे ताऊ सुबह ४.४५ पर पोस्ट पब्लिश कर देते है |

    ReplyDelete
  12. एक बार किया था ...पर तब चिठा जगत में पोस्ट नही दिखी थी ,ऐसा क्यों ?कोई समाधान ?

    ReplyDelete
  13. @ भाई रतनसिंह जी शेखावत,

    आपने मुझे एक मिनट लेट बताया है. मेरी पोस्ट ४.४४ AM पर प्रकाशित होती है सिर्फ़ शनीचरी पहेली ७.०० AM को छोड कर.:)

    रामराम.

    ReplyDelete
  14. यह ज्ञान प्रसारित कर आप बहुत भला कर रहे हैं। बहुत से छोटे छोटे मुद्दे हैं जिनपर बहुत से चिठेरे जद्दोजहद करते पाये जाते हैं।

    ReplyDelete
  15. मैं तनिक भाग्‍यशाली हूं।
    मेरे गुरु रवि रतलामीजी यह 'सूत्र' मुझे थमा चुके हैं।
    ऐसी जानकारियां चिट्ठाकारों की नियमितता में वृध्दि करेगी और उनका हौसला बढाएगी।
    अपको धन्‍यवाद।

    ReplyDelete
  16. हम भी करते हैं...आपने सार्वजनिक करके बहुत उत्तम कार्य किया.

    ReplyDelete
  17. या वाली बात तो ठीक बतादी आशीष जी वरना ताऊ किसी नै कोनी बतावै था बस इब ये और बताऒ अक् ताऊ यें फोटो कित तै ल्यावै सै...?

    ReplyDelete
  18. जी हाँ, हम भी शेड्यूल करते हैं :-)

    ReplyDelete
  19. मेरे कस्बे की अनियमित बिजली और अविश्वासी इण्टरनेट सेवा की परेशानियों में यह सुविधा बड़ी कारगर है. पहले से इसे प्रयोग कर लाभ उठाता रहा हूं. हां, अनुराग जी की बात सही है- कई बार चिट्ठाजगत पर पोस्ट नहीं दिखती .

    ReplyDelete
  20. डॉ. अनुराग जी

    इसमें नहीं राग जी

    जो पोस्‍ट टाइम आपने शेड्यूल किया होगा

    वो सचमुच का होगा

    पर वो पोस्‍ट ऑप्‍शन में पहले निकल चुका होगा

    जब आप पोस्‍ट शेड्यूल करते हैं तो

    पोस्टिंग में दिखलाता है शेड्यूल

    अगर दिखलाए तो सही माड्यूल

    नहीं तो दोबारा टाइम भर कर कीजिए शेड्यूल

    यह है डबल फ्यूल।

    ReplyDelete
  21. हम तो बहुत समय से कर रहे है । और हमने तो बहुत पहले इसके बारे मे अपनी एक पोस्ट मे भी लिखा था । :)

    ReplyDelete
  22. आशीष सर, मेरे लिए अब तक का आपका सबसे उपयोगी पोस्ट. आपको बहुत-बहुत धन्यवाद!!!
    आपका
    दीपक, देवघर

    ReplyDelete
  23. शुक्रिया आशिष जी....बेहतरीन जानकारी बड़ा आसान कर दिया आपने...

    ReplyDelete
  24. सर जी मेरे ब्लॉग में जो पोस्ट लिस्ट है वो मंथ के हिसाव से आ रही हिया उसे फिक्स दिखाती रहे एसा कैसे करूँ कृपया बताएं
    http://technologywithentertainment.blogspot.com/

    ReplyDelete
  25. अपने लिए नई जानकारी सीख अच्छा लगा ! कोशिश करी है ?
    कल पता चलेगा !
    खुश और स्वस्थ रहें!
    धन्यावाद!
    अशोक सलूजा !

    ReplyDelete