post template का सीधा सा अर्थ है कि आपके पोस्ट एडिटर को खोलते ही उसमें आपकी पसंद का वाक्य या एचटीएमएल कोड हमेशा दिखेगा। आपको हर बार उसे इधर-उधर से कॉपी कर नहीं लाना पड़ेगा। मिसाल के तौर पर देखिए कि हिन्दी ब्लॉग टिप्स की post template में यह मौजूद है, जो हर पोस्ट में दिखता है।
अब तो आप समझ ही गए होंगे कि post template क्या है। जानते हैं इसे लागू करने का तरीका-
1. ब्लॉग की Settings में जाइए।
2. Formatting ऑप्शन चुनिए।
3. पेज को नीचे तक स्क्रॉल करने के बाद Post Template पर आइए और यहां बॉक्स में वह मैसेज या एचटीएमएल कोड लिख दीजिए (या पोस्ट कर दीजिए), जो आप अपने पोस्ट एडिटर में हमेशा देखना चाहते हैं।
4. बदलाव को Save कर दीजिए।
यह तरीका ब्लॉग में "आगे पढ़ें" ऑप्शन जोड़ने में भी मददगार है। इस ऑप्शन को जोड़ने के लिए यह पोस्ट पढ़ें।
क्या आपको यह लेख पसंद आया? अगर हां, तो ...इस ब्लॉग के प्रशंसक बनिए ना !!
हिन्दी ब्लॉग टिप्स की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त मंगाइए!!!!!!!!!!
बहुत ही जरूरी और उम्दा जानकारी। धन्यवाद्।
ReplyDeleteब्लॉगर एडीटर की बजाय लाइवराइटर का प्रयोग करने वाले को भी कोई जुगाड़ चाहिये क्वासी-परमानेण्ट तत्व ठेलने के लिये!
ReplyDeleteबहुत उपयोगी.. हम तो हर बार कोपी पेस्ट का सहारा लेते थे.. अब ये बु्द्धीमान तरिका अपनाऐगें.. आभार..
ReplyDeleteबहुत सही जानकारी दी ....
ReplyDeleteअनिल कान्त
मेरी कलम - मेरी अभिव्यक्ति
बहुत ही उपयोगी जानकारी. आभार
ReplyDeleteउपयोगी जानकारी के लिए धन्यवाद.
ReplyDelete