सर्च इंजन पर इमेज - हिन्दी ब्लॉग टिप्स

Breaking

Monday, May 12

सर्च इंजन पर इमेज

अगली पोस्ट में भी सर्च इंजन से जुड़ी काम की जानकारी होगी। विजिट करते रहिए हिन्दी ब्लॉग टिप्स
पिछली पोस्ट आपके ब्लॉग का सर्च इंजन में जानकारी दी गई थी कि आप अपने ब्लॉग का सर्च इंजन किस तरह बना सकते हैं। यह पोस्ट बताएगी कि आप इसे किस तरह सजा सकते हैं। अगर आप इसके सबमिट बटन पर Search की जगह हिंदी में ढूंढ़े या तलाशें जैसे शब्दों का इस्तेमाल करें, या फिर इस बटन की जगह अपने ब्लॉग के लोगो या तस्वीर का इस्तेमाल करें तो ब्लॉग को आकर्षक बनाया जा सकता है।

Search की जगह हिन्दी शब्द

पिछली पोस्ट में बताए गए निर्देशों का पालन कीजिए। और अगर आप Search की जगह ढूंढ़े शब्द का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यह कोड इस्तेमाल कीजिए। (अपने ब्लॉग का यूआरएल और नाम जरूर बदल लें)



इसी तरह अगर आप Search की जगह तलाशें या किसी और शब्द का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो ऊपर लिखे कोड में ढूंढ़े शब्द की जगह अपना मनचाहा शब्द इस्तेमाल कर सकते हैं।

हिन्दी ब्लॉग टिप्स


हिन्दी ब्लॉग टिप्स


Search की जगह इमेज या लोगो

1. सबसे पहले उस इमेज या लोगो का चयन करें जिसे आप अपने सर्च इंजन के साथ जोड़ना चाहते हैं।

2. इस इमेज को किसी फ्री इमेज होस्ट सर्विस पर अपलोड कर दें और प्राप्त यूआरएल को सेव कर लें।

3 अब नीचे दिए गए कोड में अपने ब्लॉग का यूआरएल, ब्लॉग का नाम और ऊपर सेव की गई इमेज का यूआरएल बदल दें।



आपको यह कुछ इस तरह दिखने लगेगा।



4. सर्च इंजन कुछ इस तरह दिखने लगेगा।

हिन्दी ब्लॉग टिप्स



सर्च इंजन चमक गया न..

अगली पोस्ट में भी सर्च इंजन से जुड़ी काम की जानकारी होगी। विजिट करते रहिए हिन्दी ब्लॉग टिप्स

1 comment:

  1. thoda aur tod-2 kr bataiye ashish g. kuch samjh me aaya kuch khatak gaya.HTML ki jankari nahi hone ke karan sayad problam ho rahi hain. thank u.

    ReplyDelete